पूर्व पार्षद के पिता पर हमला, बच गया तो दोबारा मारने की धमकी

मुरादनगर। नगर पालिका परिषद वार्ड-16 की सभासद तस्लीम के पति पूर्व सभासद औसाफ खान पर दिलदहाड़े बदमाशों ने तलवारों से वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आसपास के लोग भी बचाने के लिए नहीं आए। सूचना मिलने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर दिनदहाड़े जघन्य वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीसी टीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस के जरिए हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। क्षेत्र गुंडे बदमाशों के हवाले है, बदमाश वारदात के बाद वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस लोगों को सिर्फ खुलासे के आश्वासन दे रही है। घटनाओं का खुलासा न होने से आमजन में भय का माहौल है।
पठानान मोहल्ला वार्ड नंबर-16 के पूर्व सभासद औसाफ खान पुत्र मनसव खान के पुत्र इमरान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि शनिवार शाम करीब 4 बजे घर से बम्बे की पटरी पर जा रहे थे। जैसे ही पाईप लाईन से रोड पर मेरे पिता की साईकिल पहुंची। वहां बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गर्दन पर जान से मारने की नियत से तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। वो तेजधार हथियार गर्दन पर ना लगकर कंधे के नीचे लगा। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कह गए की अगर अब बच गया तो दोबारा मारेगें। उसके बाद लोगो ने घटपा की सूचना दी। सभासद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादनगर थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि मामला मेर संंज्ञान में नही है। मामले की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। सीओ सदर केएन पाण्डेय ने बताया ओसाफ खान के पुत्र असलम खान की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से जांच में जुट गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।