गाजियाबाद में 2 हजार रुपए के विवाद में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना पुलिस ने राज मिस्त्री की हत्या को अंजाम देने वाले उसके 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलास कर दिया। मात्र 2 हजार रुपए के विवाद में राज मिस्त्री विजय जाटव की हत्या की गई। मृतक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को सविता ने अपने पति विजय की हत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच की गई तो पता चला कि मृतक विजय के दोस्त सलमान पुत्र सम्मी, शाहरुख पुत्र गबरु निवासी असालतपुर फर्रुखनगर,शहजाद पुत्र शहीद निवासी आर्य नगर मुरादनगर ने 2हजार रुपए के बंटवारे के चक्कर में विजय की हत्या की थी।

टीलामोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह ने टीम के साथ बुधवार की सुबह हत्या में फरार चल रहे तीनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी 10 सितंबर को विजय को घर से अपने साथ काम पर खादर में ले गए थे। वहां जाकर विजय ने पैसे मांग, जब आरोपियों ने पैसे नही दिए तो विजय ने पुलिस में शिकायत करने की बात कहीं। जिस पर आरोपियों ने विजय को हिंडन नदी डुबोकर हत्या कर दी। जिनकी निशानदेही पर मृतक के कपड़े, चप्पल, टिफिन व आधार कार्ड और बाइक को हिंडन नदी में डाल दिया और शव को झाड़ी में छिपा दिया था।पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।