बांग्लादेशी चोरों का आंतक: दिल्ली, एनसीआर, यूपी, राजस्थान और जयपुर में करते थे चोरी, चार गिरफ्तार, 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

गाजियाबाद। जिले में चोरों के बुलंंद हौसलों के चलते बंद मकानों एवं फ्लैट में ताबड़तोड़ चोरी करने वाले गिरोह के 4 बांग्लादेशी चोरों को कविनगर थाना पुलिस एवं एसपी सिटी प्रथम की एसओजी संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर कई चोरी का खुलासा किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 12 जोडी पाजेब, बिछुआ 20 जोडी, 13 अंगूठी 51 घूंघरु, दो ताबीज, दो चेन, 3 जोडी खडूआ, तीन लॉकेट, तीन बर्तन, दो चांदी के सिक्के, चार चूडी, दो कडे, गले का सैट, 3 चेन, मंगलसूत्र लॉकेट, दो जोडी कान का झुमका, कान की दो जोडी बाली, 7 अंगूठी और मंगलसूत्र दो सोने के, 1 लाख हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त दो पेचकस, ताला तोडऩे की लोहे की सुम्मी, तीन मास्टर चाबी, काला और नीला दो बैग बरामद किया गया। इनके खिलाफ कई राज्यों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। चोर लगातार मकानों को निशाना बनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा रहे हैं। चोरों ने मसूरी,मधुबन-बापूधाम व कविनगर थाना क्षेत्र में चोरियां कर आतंक मचाया हुआ था।ज्वेलर समेत आरोपितों के 4 साथी अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। सुनार भी आरोपितों के साथ पूर्व में कई बार जेल जा चुका है।

बुधवार को कविनगर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी की मौजूदगी में बताया कि कविनगर एसएचओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर गिरीश चन्द्र जोशी, तनवीर आलम, एसआई मोहित कुमार, शशी कुमार, कर्मवीर सिंह, अन्नू कुमार मलिक, संजीव कुमार की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन के किनारे महागुन सोसायटी के पीछे जंगल से मुगलेशुर पुत्र अलाउद्दीन शेख, आफताब शेख पुत्र फिरोज, करीम उर्फ लल्ला पुत्र शेख हन्नान एवं मुरसलीन पुत्र बप्पी खांन निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी ने बताया पकड़े गए आरोपी विभिन्न राज्यों एवं एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े मकान, दुकान एवं फ्लैटों की पहले दिन में रैकी करते थे। रैकी के दौरान चिन्हिंत बंद मकान एवं फ्लैटों में रात के अंधेरे में अपने औजार लेकर पहुंच जाते थे और घर को दरवाजा तोड़कर किमती सामान चोरी कर लेते थे। आरोपियों ने करीब एक माह पूर्व कविनगर, मसूरी, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के घर एवं फ्लैटों में कटर का प्रयोग कर घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी चोरी के माल को अपने साथी शारुन निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली की मदद से राजाराम सुनार निवासी भलस्वा डेरी दिल्ली को बेच देते थे। सुनार चोरी के माल को खपाने में उनका सहयोग करता था। पकड़े गए आरोपी पूर्व में दिल्ली व राजस्थान से जेल जा चुके है। जेल से छूटने के बाद आरोपियों ने फिर से चोरी की वारदात कां अंजाम देने शुरु कर दिया था। रात भी आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।