दोस्त ने हथौड़ा मारकर की दोस्त की हत्या

टोना-टोटका के भ्रम में दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित पप्पू कॉलोनी में दोस्त ने दोस्त के साथ पहले कमरे में बैठकर शराब पी और फिर सिर पर हथौडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया। घटना के पांच दिन बाद पुलिस को शराब बरामद हुआ। साहिबाबाद पुलिस ने आरोपित दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस पूछताछ में टोना-टोटका के भ्रम में हत्या का मामला सामने आ रहा है।
अमित कुमार (35) पप्पू कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। जो कि दिल्ली में एक व्यक्ति के घर पर नौकरी करता था। गत 5 मार्च शनिवार की शाम को वह घर नही लौटा। परिजनों ने दिल्ली पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। गुरूवार शाम पुलिस को सूचना मिली की अमित कुमार का शव 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन में महेंद्र कुमार के कमरे में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस नेइ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि 5 मार्च को महेंद्र के साथ अमित कमरे में गया था। जिसके बाद से वह दिखाई नही दिया। मृतक के भाई राकेश ने महेंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस के अनुसार महेंद्र ने पांच मार्च को अपने कमरे में ही अमित के साथ शराब पी। इस दौरान आरोपित ने मृतक पर टोना-टोटका करने व भाई को मारवा देने का आरोप लगाया। जब अमित ने मना किया। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया औैर महेंद्र ने हथौड़े से अमित के सिर पर वार कर दिया। जहां उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपित शव को छोड़कर मोके से फरार हो गया था। साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि आरोपित महेंद्र ने हत्या की बात को कबूल किया है। पुलिस की जांच में महेंद्र के भाई की पूर्व में बीमारी से मौत हुई थी। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।