भतीजे ने ताऊ व दोनों भाई की हत्या की – Ghaziabad Triple Murder, Accused Arrested

Ghaziabad Triple Murder 10 लाख नही मिलने पर दिया वारदात को अंजाम,  कारोबार में मदद के लिए मांग रहा था ताऊ से रूपए

गाजियाबाद। बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपइया। यह कहावत दशकों से चरितार्थ हो रही है। आज तक ऐसा ही होता आ रहा है। कोई जमीन के लिए तो कोई संपत्ति हड़पने और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनों का खून बहाने से नही गुरेज रहे है। Ghaziabad Triple Murder में रिस्तें तार-तार हो गये है। भतीजे ने अपने ही ताऊ एवं दो भाईयों को मौत के घाट उतार दिया। घटना गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र स्थित टोली मौहल्ला की है।

कारोबार के लिए पैसे नही मिलने पर की हत्या
लोनी थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने Ghaziabad Triple Murder का 24 घंटे बाद खुलासा किया है। जिसमें कारोबार में मदद न करने पर भतीजे ने अपने ताऊ और दो भाईयों को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी भतीजा कबाड का कारोबार करना चाह रहा था, जिसके लिए उसके पास रूपए कम पड़ रहे थे, कारोबार करने के लिए जब ताऊ से मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने साफ मना कर दिया। जिसके बाद आवेश में आकर एक के बाद एक करके ताऊ समेत तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को घटना में प्रयुक्त पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया है।

Ghaziabad Triple Murder
Ghaziabad Triple Murder Case-Accused Arrested

12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
मंगलवार को हरसांव पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, सीओ लोनी अतुल कुमार सौनकर की मौजूदगी में बताया कि सोमवार की सुबह करीब 3 बजे
अज्जू उर्फ अजहरूद्दीन (65, पुत्र रूद्दीन (28) और इमरान (24) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। गोली लगने से कारोबारी की पत्नी फातिमा (62) भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
रहीशुद्दीन टौली मौहल्ला कालोनी में परिवार सहित रहते थे। जो कि कपड़े का कारोबार करते थे। घटना के बाद पीडि़ता के बयान और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। घटना के खुलासे के लिए लोनी पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं साइबर समेत 7 टीमों को लगाया गया था। लोनी थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, क्राइम ब्रांंच प्रभारी संजय पाण्डेय, नागेन्द्र चौबे, सचिन मलिक की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह आरोपी भतीजा अय्यूब पुत्र स्व: बाबू निवासी टोली मौहल्ला लोनी को घटना के 24 घंटे बाद घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुुक्त पिस्टल, खून से सनी शर्ट बरामद कर लिया गया। फुटेज की जांच करने पर घटना के बाद अय्यूब घूमता नजर आया था। सख्ती से पूछताछ के आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात कहीं।

Ghaziabad Triple Murder
Ghaziabad Triple Murder Case-Accused Arrested

ताऊ के घर में ही रात में ठहरा था अय्यूब
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि अय्यूब कबाड़े का व्यापार करना चाहता था। लेकिन कारोबार में कुछ रूपए कम पड़ रहे थे। मृतक रहीसुद्दीन की माली हालत ठीक थी। जिसके बाद अय्यूब ने अपने ताऊ रहीसुद्दीन से कारोबार में मदद के लिए 10 लाख रूपए की मांग की। मगर उसके ताऊ ने रूपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी रात में ताऊ के घर पर रूककर खाना खाने के बाद सो गया। रात में करीब ढाई बजे जब सोकर उठा तो दोबारा रूपए मांगने लगा। लेकिन उसके ताऊ ने फिर रूपए देने से मना कर दिया। आरोपी ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर उसके दोनों बेटे अज्जू उर्फ अजहरूद्दीन और इमरान जब आए तो तीनों में मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों भाईयों को भी गोली मारकर भागने लगा। तभी उसकी ताई अफसाना जब मौके पर पहुंची तो पिस्टल लोड कर गोली मारने लगा, लेकिन गोली फस गई और धक्का देकर छत पर चढकर पीछे से कूदकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े : Ghaziabad Triple Murder – डकैतों ने की पिता और दो बेटों की हत्या, लोनी में कपड़ा व्यापारी के घर में डकैती

शर्ट में पिस्टल लपेटकर नाले में फेंका
शर्ट में खून लगने के कारण शर्ट को उतारकर उसमें पिस्टल रखकर नाले में फैंक कर फरार हो गया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद शर्ट को उतारकर नाले में फेंककर भाग गया। घटना के बाद जब घायल अफसाना और आसपास लोगों से बात की गई तो अय्यूब का नाम सामने आया। उसके बाद जब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच गई तो आरोपी घूमता हुआ नजर आया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात कहीं। उन्होंने बताया लूट की घटना गलत है, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था।

एसएसपी ने 7 टीमों का किया था गठन
बता दें कि रहीशुद्दीन कपड़े का बड़ा कारोबारी था। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी अमित पाठक व एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जांच के लिए डॉग स्वायड और फोरेसिस टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल के फिंगर प्रिंट लिये गये हैं। एसएसपी अमित पाठक ने Ghaziabad Triple Murder का खुलासे के लिए लोनी पुलिस, क्राइम ब्रांंच, सर्र्विलांस टीम समेत 7 टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस का शक निकला सही
Ghaziabad Triple Murder में पुलिस किसी नजदीकी का हाथ मान रही थी, जो कि सही निकला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया था कि लोनी के टौली मोहल्ले में कपड़ा कारोबारी के घर डकैती डालने आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने के पीछे किसी नजदीकी का हाथ होने को लेकर भी जांच कर रही थी।