रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, उड़ा रहे थे धूंए का छल्ला, 19 गिरफ्तार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्काबार पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हुक्काबार से सात हुक्के और तंबाकू आदि सामान बरामद किया है। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इंदिरापुरम स्थित शुक्र चौक के पास अरबन टैरेस रेस्टोरेंट की आड़ में यहां हुक्काबार का संचालन हो रहा है। इस सूचना पर शुक्रवार रात एसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा छापामारी की कार्रवाई करते हुए विकास पुत्र नेपाल सिंह निवासी भोवापुर कौशांबी, संदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी किरायेदार न्याय खण्ड इंदिरापुरम, आलोक पुत्र छोटे लाल निवासी बहरामपुर नई बस्ती विजय नगर, अमन पुत्र सुरेश निवासी भोवापुर कौशांबी, आसिफ पुत्र शाहनूर निवासी न्याय खण्ड इंदिरापुरम, सुमित पुत्र राम खिलाड़ी निवासी बहरामपुर विजय नगर, सोनू मलिक पुत्र निजामुद्दीन निवासी चमन पार्क ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्ली, आकिब अंसारी पुत्र जाकिर अंसारी निवासी बाबू नगर ब्रजपुरी रोड़ गोकलपुरी दिल्ली, शिवम शर्मा पुत्र उदेश शर्मा निवासी गागौली अपार्टमेंट कौशांबी, अमन पुत्र हामिद निवासी यमुना विहार दिल्ली, जतिन पुत्र कमल निवासी वैस्ट गोरख पार्क शाहदरा दिल्ली, हुसैन पत्र कदीर अहमद निवासी डबल स्टोरी वेलकम, सुहेल पुुत्र नसरुद्दीन निवासी दयापुर गोकलपुरी दिल्ली, अकुंरमीना पुत्र सुंदर लाल निवासी जीटीबी इन्कलेव दिल्ली, जुबेर पुत्र जमशेद अली निवासी कालिन्दी कुंज दिल्ली, अतीक पुत्र स्व: मुशाक अहमद निवासी तृतीय फ्लोर जैतपुर बदरपुर दिल्ली, सोहेल पुत्र नईम अहमद निवासी कालिन्दी कुंज दिल्ली, शिवम भग्गो पुत्र बलविन्दर कुमार भग्गो निवासी गोरखपुर पार्क काशीराम शाहदरा को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर हुक्का बार से 7 हुक्का, 7 चिलम, 7 हुक्का पाइप, 1 किलो कोयला, 300 ग्राम तंबाकू बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों में कई अच्छे परिवारों के लड़के भी शामिल हैं। शनिवार सुबह तक पुलिस इस कार्रवाई को पहले तो छिपाने का प्रयास करती रही। बाद में एक प्रेस नोट जारी करके इतिश्री कर ली। पुलिस ने यह तक नहीं बताया कि हुक्काबार संचालक कौन था और किस तरह से इसका संचालन हो रहा था। इंदिरापुरम, वसुंधरा, आरडीसी राजनगर इलाके में रेस्टोरेंट की आड़ में कई हुक्काबार चल रहे हैं। आरडीसी राजनगर भी महत्वपूर्ण इलाका है। पिछले दिनों भी वसुंधरा इलाके में हुक्काबार पकड़ा गया था। आए दिन कार्रवाई के बावजूद इन पर रोक नहीं लग पा रही है।