लंदन की महिला ने बिजनेस के नाम पर ठगे 45 हजार

गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से युवती ने खुद को लंदन की विदेशी महिला बताकर बिजनेस के नाम पर 45 हजार रुपए ठग लिए। इस ठगी में युवती का एक साथी भी शामिल था, जिसने अपने को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम आफिसर बताया। मधुबन बापूधाम के स्वर्ण जयंतीपुरम निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 21 फरवरी को उनकी लंदन की एक युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थीं। युवती ने बताया कि वह लंदन में सोने के जेवरों और जूतों का व्यापार करती है। इसके बाद दोनों के नंबर आदान-प्रदान हुए और वाट्सएप पर बात होने लगी। युवती ने वाट्सएप पर अपना एक फोटो भी भेजा। 28 फरवरी को युवती ने बताया कि वह बिजनेस के सिलसिले में भारत आने की योजना बना रही है और साड़ी का व्यापार करना चाहती है। पीडि़त के पास 5 मार्च को फोन आया। उसने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी रविंद्र चौहान बोल रहा है। उसने बताया कि आपकी एक दोस्त लंदन से आई है, उसका नाम लिलिएंस थामसन है। वह लंदन से अधिक पैसे लेकर आई है, इसके लिए एंटी मनी लैंडिग सर्टिफिकेट जारी कराने के लिए 45 हजार रुपए चाहिए। पीडि़त ने चौहान के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 88,200 रुपए ओर मांगे। पीडि़त ने और पैसे देने में असमर्थता जताई तो विदेशी युवती ने फेसबुक से अनफ्रेंड कर दिया। पीडि़त को शक हुआ तो उन्होंने कस्टम विभाग मुंबई एयरपोर्ट के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर जानकारी की। पता चला कि न तो इस नाम की युवती लंदन से आई है और न ही ऐसा कोई मामला है। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। मधुबन-बापूधाम थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।