नोएडा प्राधिकरण ने पौधरोपण अभियान चलाया

सीईओ ने सेक्टर-15 के पार्क में लगाए पौधे

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दरम्यान नोएडा प्राधिकरण ने भी शहर में पौधरोपण अभियान चलाया। ऐसे में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के 2930 पौधे लगाए गए। रोपित पौधों की देखभाल का संकल्प लिया गया। पर्यावरण दिवस पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने सेक्टर-15ए के पार्क में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की बेहतरी के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। धरा को हरा-भरा रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पर्यावरण को हरा-भरा रखने को अधिक पौधरोपण पर जोर दिया। सीईओ रितु माहेश्वरी ने रोपित पौधों की नियमित रूप से देखभाल किए जाने के निर्देश भी दिए। इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने 4 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इंदु प्रकाश ने बताया कि सेक्टर-34, 44, 46, 50, 52, 71, 77, 85, 91 के अतिरिक्त एमपी-3 मार्ग के पार्कों व हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) में नीम, मोलश्री, जामुन और पीपल आदि के 2930 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि इन प्रजातियों के पौधे न सिर्फ पर्यावरण एवं जलवायु के संरक्षक हैं, बल्कि इन प्रजाति के बड़े दरख्तों की आयु भी अपेक्षाकृत ज्यादा होती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम के तहत एक-एक पौधा लगाया। ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि अगले साल मार्च तक आॅक्सीजन देने वाले पौधे अधिक लगाए जाएंगे। पौधरोपण कार्यक्रम के मौके पर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ नेहा शर्मा, ओएसडी इंदु प्रकाश और महाप्रबंधक पी.के. कौशिक आदि मौजूद रहे।