लोन दिलाने के नाम पर हजारों लोगों से लाखों की ठगी

– गिरोह का सरगना समेत तीन फरार, युवती समेत 18 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– फाईल चार्ज के नाम पर 2500 और लोन पास कराने के नाम पर मांगते थे 10 प्रतिशत कमीशन

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर हजारों लोगों से लाखों रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के युवती समेत 10 ठगों को साइबर सैल एवं साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गिरोह में शामिल युवती फोन कर लोगों को पहले लोन दिलाने का झांसा देती थी। उसके बाद फाइल चार्ज के नाम पर उनस हजारों रूपए जमा कराते थे। जिसके बाद फर्जी लेटर देने के बाद लोन एमाउंट का 10 प्रतिशत पहले ले लेते थे। आरोपी पिछले 7 माह से लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पकड़ी गई युवतियां अपनी मधुर आवाज में लोगों को फंसाकर ठगने का काम करती थी।
सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि देर रात साइबर सैल प्रभारी सुमित कुमार एवं साहिबाबाद थाना प्रभारी कार्यवाहक संजीव कुमार, एसआई अभिनव कुमार की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एस-16 डीएलएफ से आकाश पुत्र किशनलाल निवासी ताहिरपुर सराय दिलशाद गार्डन, पंकज पुत्र वेदप्रकाश, विशाल पुत्र नरेश निवासी नंदनगरी दिल्ली, हेमा, जयवन्ती पुत्री रामजीत, निवासी गगन विहार टीला मोड, कोमल पुत्र राजेन्द्र निवासी हर्र्ष विहार दिल्ली, कोमल पुत्री वेदप्रकाश, मनीषा पुत्र परमानन्द निवासी नन्दनगरी दिल्ली, अंजली पुत्र रामकेश निवासी राम पार्क लोनी, काजल पुत्र मुकेश निवासी नन्दनगरी दिल्ली, नेहा पुत्र जयप्रकाश निवासी नन्दनगरी, समरीन, सना पुत्री वाहिद सुन्दर नगरी दिल्ली, साबिया पुत्री महफूज निवासी नन्दनगरी दिल्ली, सपना पत्नी महेशन निवासी नन्दनगरी दिल्ली, लक्की पुत्री प्रवीन गोयल निवासी नन्दनगरी दिल्ली, प्रिया पुत्री राजकिशोर निवासी नन्दनगरी दिल्ली, कुशुम पुत्री तृष्णपाल निवासी सुन्दर नगरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चार मोबाइल, 10 डाटा रजिस्टर, 5 एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, एक उपस्थिति रजिस्टर बरामद किया गया। सीओ साहिबाबाद न बताया कि एस-16 डीएलएफ साहिबाबाद में संचलित ग्लोबल लोन फाइनेंस एडं स्टार फाइनेंस के नाम पर ऑफिस बनाया हुआ था। जिसका संचालन शावेज कर रहा था। मुख्य आरोपी शावेज समेत तीन लोग फरार है। आरोपियों ने फर्जी आर्ईडी के आधार पर विभिन्न बैंको में खाता खुलवाया हुआ था। साइबर सैल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया आरोपी पिछले 7 माह से ग्लोबल लोन फाइनेंस एडं स्टार फाइनेंस का ऑॅफिस चला रहा थे। जहां से पकड़े गये आरोपी लोगों को फोन कर लोन दिलाने का झांसा देते थे। लोन दिलाने की एवज में फाइल चार्ज के नाम 2500 रूपए की पर्ची काटते थे। उसके बाद लोन एमाउंट पास कराने का 10 फिसदी चार्ज भी वसूलते थे। लोगों को शक न इसलिए फर्जी सेंशन लेटर कॉरियर द्वारा लोगों के घर पर भेज देते थे। उन्होने बताया पकड़े गये आरोपियों में आकाश एवं सना टीम लीडर है, जो सभी को ऑपरेट करते थे। पकड़े गये आरोपियों की सैलरी 10 से 20 हजार रूपए प्रतिमाह है। आरोपी अभी तक करीब 10 हजार लोगों से लाखों रूपए की ठगी कर चुके है। फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रोजाना टारगेट पर रहते थे 5 से 10 लोग
पुलिस के अनुसार पकड़े गये गिरोह को टारगेट दिया गया था। जिसमें प्रत्येक युवती को 5 से 10 लोगों को रोजाना होम, बिजनेस या फिर प्रसर्नल लोन के लिए फोन कर उन्हें फंसाना होता था। जब कोई फंस जाता तो पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रूपए वसूलतेे थे। फिर भरोसा दिलाने के लिए कॉरियर द्वारा लोन का सेंसन लेटर भेजते थे। गिरोह के संपर्क में कोई भी बैंक नही था, जिससे की वह लोन करा सकें। ऑफिस को ही बैंक और लोन के लिए कॉल सेंटर बनाया हुुआ था। कार्यरत युवक-युवतियों की निगरानी के लिए उनके ऊपर आकाश और सना को टीम लीडर बनाया हुआ था, जो समय-समय पर उन्हें गाइड करते थे। फर्जी सिम और आइडी से बैंक में खाता खुलवाते थे और उसी खाते में लोगों से रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करने के लिए कहते थे। साइबर सैल प्रभारी सुमित के अनुसार एनसीआर में कई ऐसे गिरोह उनकी रडार पर है, जिनकी जांच चल रही है। जल्द ही ऐसे फर्जी लोन एवं कॉल सेंटर का भंडाफोड़ होगा।