अवैध हथियार फैक्ट्री का मुरादनगर पुलिस ने किया भंडाफोड़

-मेरठ में बंद होने के बाद मुरादनगर में करने लगा अवैध हथियार बनाने का कारोबार
-गिरोह के सरगना की पत्नी, भतीजा समेत पांच गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

गाजियाबाद। जनपद में अपराधियों की कमर तोडऩे के लिए एसएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी की लगतार कार्रवार्ई अपराधियों की कमर तोडऩे का काम कर रही है। अपराधियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुरादनगर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गये आरोपित अवैध हथियार तैयार कर एनसीआर क्षेत्र समेत अन्य जिलों में सप्लाई करते थे। आरोपित पिछले कई वर्ष से पहले मेरठ में और अब मुरादनगर में हथियार बनाने का कारोबार कर रहें थे।

हरसांव स्थित पुलिस लाइन परमजीत हॉल में शनिवार को एसएसपी पवन कुमार ने एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुरादनगर थाना प्रभारी हरिओम सिंंह, एसआई जितेन्द्र कुमार, सन्नवर अली, सचिन कुमार, संजीव शर्र्मा , नरेन्द्र सिंह की टीम ने देर रात पाइप लाइन स्थित शहजाद पुर रोड पुलिस चौकी चुंगी नंबर-3 पर संचलित अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मौहम्मद मुस्तफा उर्फ मुसरा पुत्र मौहम्मद सुलेमान, मौैहम्मद सालम आलम पुत्र मौैहम्मद अकबर, मौहम्मद कैफी आलमम उर्फ मौहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद वसीम निवासी शहजादपुर की पुलिया, सलमान पुत्र इकरामुद्दीन, असगरी पत्नी जहीरूद्दीन निवासी सरायवहलीम खपरैल वाली मस्जिद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभी दो आरोपी जहिरूद्दीन पुत्र अल्लाराजी निवासी सरायवहलीम खपरैल वाली मस्जिद मेरठ, फय्याज पुत्र सगीर निवासी खेकड़ा निवासी जीतपुर कस्बा फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गयेे आरोपियों की निशानदेही पर 5 पिस्टल 32 बोर, 32 कारतूस 30 बोर, 45 कारतूस 32 बोर, 30 अधबना पिस्टल, 55 बैरल 32 बोर, स्लाइड, 13 मैगजीन, दो रिकाउलिंग स्प्रिंग, 250 मैगजीन स्प्रिंग, 10 अधबनी मैगजीन, 90 साइड प्लेट, 30 बर्मे छोटे-बड़े, 17 ट्रेगर गार्ड, 12 गुटके, एक मन्डल पत्ती, 8 हथौैड़ा, 4 पेचकस, 6 प्लास, तीन चाबी, 41 रेती, हैण्ड ड्रिल मशीन बरामद किया गया।

एसपी ग्रामीण डॉ. र्ईरज राजा ने बताया कि फैक्ट्री का मालिक फरार आरोपी जहीरूद्दीन है। इसका दामाद/पार्टनर फय्याज व इसका भतीजा सलमान हथियार बनाने का सामान उपलब्ध कराते थे। जिसके बाद फैक्ट्री में हथ्यिार तैयार किया जाता था। हर दुसरे दिन जहीरूद्दीन एवं उसकी पत्नी असगरी एवं भतीजा सलमान बने हुए हथियारों को लेकर बेचते थे। जहीरूद्दीन पूर्व में मेरठ से कई बार जेल जा चुका है। जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर से हथियार बनाने का कारोबार करने लगा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए मेरठ में दिसंबर 2020 में 25 हजार रूपए इनाम की घोषणा की गई थी। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुरादनगर और मेरठ में 5 मुकदमें दर्ज है।
मुरादनगर से पहले मेरठ में करता अवैध हथिार बनाने का कारोबार
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया फरार आरोपी जहीरूद्दीन गिरोह का मुखिया है। जो कि पूर्र्व में मेरठ में अवैध हथियार बनाने का कारोबार करता था। मेरठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया था। जिसके बाद अग्रिम जमानत पर बाहर आकर मेरठ से आकर मुरादनगर में पिछले करीब 3 माह से हथियार बनाने का कारोबार फिर से शुरू कर दिया। अवैध हथियारों को आरोपी अपनी पत्नी, भतीजे की मदद से मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर एवं एनसीआर क्षेत्र में 40 से 50 हजार रूपए में बेचता था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमम दबिश दे रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।