ऋषि चौधरी हत्याकांड: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढा फरार बदमाश

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुध निर्माणी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी ऋषि चौधरी की बीते 14 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसके घर में घुसकर ताबड़तोड़ गालियां मारकर हत्या करने वाला बदमाश पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषि चौधरी की हत्या करने वाले तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुरादनगर थाना प्रभारी हरिओम सिंह एवं क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सचिन मलिक टीम के साथ नाहल गंगनहर मार्ग रेलवे पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने इन्हें रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने मौके पर अंकित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसका साथी मोनू और गुड्डू फरार हो गए। पुलिस ने अंकित के पास से 30 बोर की पिस्टल,12 कारतूस बरामद किए हैं। बाइक मोदीनगर से लूटी गई थी और घटना में इस्तेमाल की गई थी। उसे भी बरामद कर लिया। बता दें कि 14 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 9 बजे मुरादनगर के उखलारसी कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय ऋषि चौधरी की उसके घर में बातचीत करने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। ऋषि चौधरी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी करता था। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था। गोली ऋषि के भांजे सुमित को भी लगी थी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। मुरादनगर क्षेत्र में मुरादनगर नाहल नहर मार्ग रेलवे पुल के पास 13 जुलाई की रात को एक व्यक्ति से बाइक लूटी गई थी।अगले दिन मुरादनगर उखलारसी में उसी बाइक का प्रयोग कर बाइक सवारों ने ऋषि चौधरी की कई राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी थी। पुलिस इसके फरार दोनों साथी की तलाश में जुटी हुई हैं। अंकित ने मिलकर मोनू के साथ हत्या को अंजाम दिया था। घायल अवस्था में अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।