एसपी देहात ने मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार कर किया नए एसएसपी का स्वागत

-25 लाख की लूट में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए बरामद

गाजियाबाद। पुलिस अधीक्षक (देहात) ने 25 लाख की लूट में फरार एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर नए एसएसपी का स्वागत किया है। 25 लाख की लूट में तीन टीमें लगी हुई थीं। जिसके चलते निवर्तमान एसएसपी पर निलंबन की गाज गिरी थी। इस लूटकांड में पूर्व में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अब मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 10 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है। बदमाश की गोली लगने से एक दरोगा भी घायल है। पुलिस ने घटना के सात दिन बाद ही 25 लाख की लूट का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़े: महागुन मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोसी का धंधा का भंडाफोड़

उप्र शासन ने मुनीराज को गाजियाबाद जनपद का नया एसएसपी बनाया है। एसएसपी के आगमने से पहले एसपी देहात के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं एसपी देहात की एसओजी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस बड़ी कार्रवाई को नवागंतुक एसएसपी के स्वागत के तौर पर देखा जा रहा है।

एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली की 15 लूट में फरार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से नाहल रोड की तरफ जाने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, मसूरी एसएसआई प्रताप सिंह बालियान व एसओजी की टीम को लगाया गया। तभी नाहल रोड पर बाइक पर सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। जहां इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए।

यह भी पढ़े: वैवाहिक साइट पर 200 महिलाओं से करोड़ो की ठगी, नाईजीरियन गिरफ्तार

जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान मुकेश पुत्र चोखे लाल निवासी संगम विहार लोनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गोली मुकेश के दोनों पांव में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुकेश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मुकेश से 10 लाख रुपए, एक पिस्टल व बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ जेल में रहे दीपक, आसिफ आदि 25 लाख की लूट में संलिप्त थे। दीपक को गत 21 मार्च को लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आसिफ उसी पेट्रोल पंप का कर्मचारी है, जो 2 दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद के SSP की कमान IPS मुनिराज को सौंपी गई, इन वजहों से CMयोगी ने दी है जिम्मेदारी

एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मसूरी क्षेत्र में अरहिंत पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 28 मार्च को 25 लाख रुपए लूटे थे। मुकेश पर डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास के करीब 36 मुकदमे दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य जिलों में दर्ज हैं। मुकेश के फरार साथी की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस पूछताछ में मुकेश ने बताया है कि उसने अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर हथियारों के दम पर अरिहंत पेट्रोल पंप से पंप कर्मियों द्वारा ले जा रहे कैश को गोविंदपुरम रोड से दिनदहाड़े फायरिंग कर हथियारों के दम पर लूटा था, जिसमे 22 लाख रुपए मिले थे। कैश लाने व ले जाने की सूचना अरिहंत पेट्रोल पंप पर काम कर रहे आसिफ द्वारा दी गई थी। उसने बताया था कि सोमवार के दिन लूट करना, क्योंकि 3 दिन का कैश एकत्र होता है और ज्यादा होता है।

यह भी पढ़े: योगीराज में फिर गरजा जीडीए का बुलडोजर

बता दें कि अपराध नियंत्रण करने में एसपी देहात डॉ. ईरज राजा को महारथ हासिल है। वह अपने क्षेत्र में किसी भी वारदात को ज्यादा समय तक अनसुलझा नहीं रहने देते हैं। मुठभेड़ की कार्रवाई से वह बदमाशों को कड़ा संदेश देने का काम करते हैं। काम के प्रति गंभीर रहने के कारण डॉ. राजा की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है। गाजियाबाद में आने के बाद वह किसी भी घटना को कम से कम समय में खोलने में सफल रहे हैं।