आबकारी विभाग का विशेष अभियान: लाखों की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मेरठ के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया डासना चेक पोस्ट पर विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 ने मय आबकारी स्टाफ एवं थाना मसूरी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम ने चेकिंग की। इस दौरान डासना चेक पोस्ट से टोयोटा इनोवा कार पकड़ी गई। कार से अवैध शराब के साथ अनिल पुत्र बलवीर निवासी सोनीपत हरियाणा एवं दिप्पल पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम राजपुर जिला फर्रुखाबाद पकड़े गए। उपरोक्त वाहन से 8 पेटियों में 96 बोतल अवैध विदेशी शराब ब्लैंडर प्राइड, 2 पेटियों में 24 बोतल ब्लैक डॉग, 11 बोतल रॉयल स्टैग, 4 पेटियों में 96 हाफ बोतल अवैध विदेशी शराब ब्लैंडर प्राइड, 174 पौवे इम्पीरियल ब्लू हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद हुई। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़ी गई शराब की कीमत डेढ से दो लाख रूपए है।