पत्नी की गंदी आदतों से परेशान पति ने की आत्महत्या, रात को दूध में नींद की गोली पिलाती थी महिला फिर करती थी बात

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पत्नी की गंदी हरकतों से परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। वहीं पुलिस ने पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बहु रात में बेटे को दूध में नींद की दवाई पिलाकर मोबाइल पर बातें करती थी। जिससे परेशान होकर उनके बेटे ने यह कदम उठाया।

इंदिरापुरम क्षेत्र में युवक परिवार के साथ रहता था। उसकी मां ने आरोप लगाया कि वह मोबाइल पर बात करने के लिए रात में उसके बेटे को दूध में नींद की दवाई पिलाती थी। कई बार बहु को उनके बेटे व उन्होंने समझाने का प्रयास किया मगर, वह अपनी हरकतों से बाज नही आई। उनका बेटा जब भी सुबह उठता तो वह नशे की हालत में रहता था। जब डॉक्टर से चेकअप कराया तो पता चला कि उसे रात में नींद की गोली दी जाती है। जब युवक की मां ने इसकी जांच की तो पाया कि उनकी बहु ही दूध में नींद की गोली देकर सुला देती थी। उसके बाद मोबाइल लेकर वह चैट व कॉल करती थी। जब इस मामले में उसके मायकेवालों से बात की गई तो उन्होंने अपनी बेटी का साथ दिया।

गत 21 अप्रैल की सुबह उनका बेटा जब काम पर जाने के लिए निकला तो बहु से खाना मांगने पर उसने टिफिन नही दिया। इस बीच दोनों में हाथापाई भी हुई और कहा कि कहीं जाकर मर क्यों नहीं जाते? उसी दिन दोपहर में उनके बेटे की तबियत खराब हो गई। जहां उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनके बेटे की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। यह कदम बहू के उकसाने पर उठाया है। जिसके बाद परिजनों ने 27 अप्रैल को इंदिरापुरम थाने में घटना की शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।