कौशांबी-वैशाली में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, शहीदों को किया नमन

-यह जो आजादी मिली है, वह शहीदों की देन है: कुसुम मनोज गोयल

गाजियाबाद। 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार कौशांबी-वैशाली से पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल द्वारा कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेंट्रल पार्क कौशांबी रेनबो पब्लिक स्कूल सेक्टर-एक कामना  वैशाली सेक्टर-1 हट वाला पार्क सेक्टर-1 साउथ कौशांबी ए बी ब्लॉक जयपुरिया एनक्लेव, कौशांबी सुमेरू टावर, कौशांबी  शिप्रा अजूर, कौशांबी मलयागिरी और बुध विहार शिवा कुंज में ध्वजारोहण कर यह राष्ट्रीय उत्सव मनाया गया। पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। शिप्रा अजूर के साथ लगे पार्क में इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बच्चों के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए झूले का शुभारंभ किया।

पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा यह जो आजादी हमें मिली है, वह शहीदों की देन है। इसलिए हमें कभी इन्हें नहीं भुलाना चाहिए। नागरिक कर्तव्यों के पालन से हम अपने उत्तरदायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं और प्रदेश और देश की सेवा कर सकते हैं। अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें और उनका निरंतर पालन करते रहें। इस मौके पर शोभा रानी बरनवाल, सुधीश अग्रवाल, राकेश मित्तल, अंजली सिंह, एसआर सिंह, गुलशन सदाना, किरण राणा, विमला भट्ट, सुभाष शर्मा, अवधेश कटियार, शिव शंकर उपाध्याय, नरेंद्र वर्मा, के एल शर्मा, पवन गुप्ता,

कैलाश गोयल, भगत सिंह, बिष्ट वीर सिंह चौहान, घनश्याम गुप्ता, कृष्ण गोपाल, नामदेव, अनिल एडवोकेट, वीर सेन मित्तल, देवेंद्र भार्गव, जीडी शर्मा, चंद्र प्रकाश, राकेश, एसके गोयल, सरदार अजीत सिंह, बीएस तोमर, अजीत सिंह, मंजू बारोनिया, ममता, बीएल गुप्ता, नागराजन, मनीष गोयल, ललित भटनागर, अरविंद महेश्वरी, साधना भटनागर, अतुल, जेके शर्मा, सुलोचना डोभाल, विनोद कुमार, आनंदपाल सहित बड़ी संख्या लोगों ने भाग लिया।