जनता से जुड़े कामों को समय से पूरा करें सभी विभाग: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-नगर निगम के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त ने की बैठक, जांची कार्यों की रिपोर्ट

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाए। बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने ऑफिस में नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने निगम के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में लापरवाही न किए जाने के कड़े निर्देश दिए। वहीं, निगम के अधिकारी निर्माण कार्य स्थलों पर जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण करेंगे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी जांचा। उन्होंने शहर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की रिपोर्ट भी देखी। नगर आयुक्त के समक्ष सभी विभाग के अधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्य से संबंधित सूचना पेश की। शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।

इसमें बस शेल्टर का निर्माण लाइसेंस समेत अन्य मदों से निगम की आय, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य, जलकल विभाग संबंधित कार्य,बायोडायवर्सिटी पार्क,नालों का बायोरेमिशन का कार्य,पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों के कार्य, पुनरीक्षित बजट-2023-24 पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। नगर निगम के शहर में कई प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। यह कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे कराए जाए। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। नगर निगम संबंधी जनता की समस्या का समाधान करने में कोई भी अनुभागीय अधिकारी और कर्मचारी कोताही न बरते।

उन्होंने टैक्स अनुभाग को आवासीय और अनावासीय भवनों से वसूले जाने वाले टैक्स की वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनता से जुड़े सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। पार्षदों के सहयोग से शहर में विकास कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। शासनादेश पर जनहित में लागू की जा रही योजनाओं पर कार्य तेजी से हो इस पर विशेष ध्यान नगर आयुक्त द्वारा दिया जा रहा है। बैठक में चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, लेखाधिकारी डॉ. गीता कुमारी, एमएनएलपी विवेक सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रकाश प्रभारी आश कुमार, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी आदि अधिकारियों के साथ बैठक की।