CM योगी कल आएंगे गाजियाबाद रैपिडएक्स की तैयारियों का लेंगे जायजा

नवरात्र में होगा देश की पहली दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का शुभारंभ

– प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटा गाजियाबाद नगर निगम 

-वसुंधरा में तैयार किया जा रहा मैदान, सड़क, प्रकाश व धूल मुक्त सड़कों पर निगम का विशेष ध्यान

गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के दुहाई से साहिबाबाद तक प्राथमिक खंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रों में 16,17 या 18 अक्टूबर में किसी एक तारीख को रैपिडएक्स का उद्घाटन कर इसका शुभारंभ कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी कि गुरुवार को शाम चार बजे वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित मैदान का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य विभागों के साथ एनसीआरटीसी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित तैयार किए जा रहे मैदान से लेकर रैपिडएक्स ट्रेन के संचालन की तैयारियों को परखने के लिए आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी भी देश की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली को पश्चिमी यूपी से जोडऩे वाली केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित परियोजना रैपिडएक्स रेल के शुभारंभ होने की तारीख जल्द फाइनल होने की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक जाने वाली देश की पहली हाई स्पीड रैपिडएक्स का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अक्टूबर की संभावित 16, 17 या 18 तारीख को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वसुंधरा स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण मुख्यमंत्री आज करेंगे।

वसुंधरा सेक्टर-8 में कार्यक्रम स्थल को जेसीबी मशीनों से मिट्टी भराई कर तैयार करने का काम जोरों पर जारी हैं। मैदान के आसपास झुग्गी-झोपड़ी और अन्य तरह के अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद तीन बजकर 40 मिनट पर इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ बटालियन में पहुंचेंगे। यहां से वह 4.20 पर वसुंधरा योजना सेक्टर-8 स्थित जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। करीब 20 मिनट सीएम योगी जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पौने पांच बजे रैपिडएक्स स्टेशन साहिबाबाद पहुचेंगे। जहां से एनसीआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। सवा छह बजे के करीब सीएम हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। जनसभा स्थल को युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है। सीएम के निरीक्षण के बाद संभावना है कि जनसभा स्थल में टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया जाए।

सीएम आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा नगर निगम
गुरुवार को वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित मैदान मुख्यमंत्री रैपिडएक्स ट्रेन के संचालन की तैयारियों को परखने के लिए पहुंचेगें। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व बुधवार रात को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारियों संग व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वसुंधरा जोन व मोहन नगर जोन के मुख्य मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कनवानी पुलिया व आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। अधिकारियों के साथ खुद म्युनिसिपल कमिश्नर खड़े होकर सड़कों पर कार्यों को करते हुए दिखाई दे रहे हैं। निर्धारित रूट पर विशेष ध्यान देते हुए प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग भी जारी है।

गाजियाबाद की सफाई, सड़क निर्माण, लाइट व सौंदर्यीकरण में कोई कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उद्यान विभाग प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह को मुख्य चौराहा एवं मुख्य मार्गों पर आने वाले ग्रीन बेल्ट व सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित करने के आदेश दिए। आवश्यकता अनुसार उचित स्थान पर गमले व पौधे लगाने के लिए भी कहा गया। मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और निर्माण कार्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी निर्देश दिए गए। प्रकाश प्रभारी को निर्धारित रूट और मुख्य मार्गों पर लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा शहर की सफाई व्यवस्था, लाइट, सड़क निर्माण, सौंदर्यीकरण के सभी कार्यों को रात में ही पूरा किया जाए।