ड्राई डे: होटल में अवैध रुप से पिला रहे थे दिल्ली व यूपी की शराब आबकारी विभाग की टीम पर बोला हमला

-होटल मालिक समेत चार तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली व यूपी की अवैध शराब बरामद, बिना लाइसेंस के पिला रहे थे शराब

गाजियाबाद। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर रविवार को जनपद सहित पूरे प्रदेश भर में शराब की दुकानें बंद है। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब एवं होटल मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए होटल मालिक ड्राई डे का फायदा उठाकर एक दिन पहले ही लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर होटल में एकत्रित कर लिया था। जिसके बाद उक्त शराब को होटल में खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को उक्त शराब को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। मगर आबकारी विभाग की टीम ने उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

जबकि पकड़ा गया एक होटल मालिक कुछ दिन पूर्व ही अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से शराब तस्करी का काम कर रहा था। इसके अलावा एक होटल मालिक ने आबकारी विभाग की टीम से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट का भी प्रयास किया। जिसके खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गौरतलब हो कि भले ही जनपद में ड्राई डे हो, मगर उसके बाद भी शराब तस्करों को सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। रविवार तड़के को आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान होटल में बिना लाइसेंस और अवैध रुप से दिल्ली व यूपी की शराब तस्करी और शराब का सेवन करा रहे होटल संचालकों राहुल कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी भैसोडा स्यान, जनपद-बुलंदशहर और  विकास कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी भैसोडा  स्याना जनपद बुलंदशहर को प्रगति विहार खोड़ा से गिरफ्तार किया गया। जो कि घर के नीचे ही होटल चला रहे थे।

वहीं होटल से कुछ दूरी पर दिल्ली की सीमा में शराब की दुकान है। जिनके कब्जे से 26 विंडीज पव्वे देशी मदिरा ब्रांड, 4 पव्वे मिस इंडिया देशी मदिरा ब्रांड यूपी मार्का व 2 पव्वे रॉयल ग्रीन दिल्ली मार्का, 10 कैन बीयर दिल्ली मार्का और 3 बोतल बीयर दिल्ली मार्का बरामद किया गया। पकड़े आरोपी के होटल पर जब टीम चेकिंग करने पहुंची तो होटल मालिक टीम से मारपीट करने का प्रयास करने लगा। जब टीम ने शराब का सेवन कराने का लाइसेंस मांगा तो दबंगई दिखाने लगा। पकड़ा आरोपी होटल में अवैध रुप से शराब का सेवन करा रहा था। साथ ही दिल्ली व यूपी शराब की तस्करी भी कर रहा था। क्योंकि रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर ड्राई डे है, इसी का फायदा उठाकर होटल मालिक ने एक दिन पहले ही दिल्ली व यूपी की शराब को होटल में एकत्रित कर लिया था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं रविवार सुबह आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा विजय नगर स्थित विभिन्न क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान दुकान बंदी का पालन कराते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत होटल में अवैध रुप से शराब पिला रहे बबलू सोलंकी पुत्र तेजवीर सिंह निवासी कमला हॉल, बिहारीपुरा एवं राजू पुत्र रामचन्द्र निवासी नारायणपुर पुपरी जिला सीतामढ़ी बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से
49 पव्वे मिस इंडिया देशी मदिरा ब्रांड यूपी मार्का और 2 पव्वे लाल गुलाब दिल्ली मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी बबलू होटल में अवैध रुप से शराब पिला रहा था। जो कि कुछ दिन पूर्व ही होटल में अवैध रुप से शराब का सेवन कराने और तस्करी करने के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर से आरोपी शराब तस्करी और बिना लाइसेंस के होटल में शराब का सेवन करा रहा था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही अवैध शराब के मामले में जेल गए तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है। जिले में बिना लाइसेंस के शराब पिलाई तो संबंधित के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिले में अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश एवं चेकिंग कर रही है।