ई-पॉस मशीन से लिंक होंगे राशन दुकान के इलेक्ट्रॉनिक कांटे : डॉ. सीमा चौधरी

-जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक कांटे व नई ई-पॉश मशीनें राशन डीलर दुकानों पर होगी उपलब्ध

गाजियाबाद। जनपद में राशन डीलर दुकानों पर अब नए इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन यानि कि कांटे नए साल जनवरी-2024 में ई-पॉस मशीनों से लिंक हो जाएंगे। इसके बाद ही राशन डीलरों द्वारा राशन कार्डधारकों को ई-पॉश मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटों से राशन दिया जा सकेगा। इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ के आयुक्त ने जिलाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत जनपद में 547 राशन डीलर दुकानों पर नए इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से ई-पॉस मशीनों को लिंक किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी-2024 में जिले में राशन की सभी 547 डीलर दुकानों पर नए इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन को ई-पॉस मशीनों से लिंक करने का काम पूरा किया जाएगा।

इसके बाद फरवरी माह में नए कांटे व नई ई-पॉस मशीनों के जरिए ही राशनकार्ड धारकों को राशन वितरित किया जाएगा। इसके तहत दूसरे चरण में मेरठ मंडल के जनपद गाजियाबाद में यह कार्य पूरा किया जाएगा। ग्रुप दो में जिले को शामिल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य मैसर्स लिंकवेल टेली सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाएगा। कंपनी द्वारा नए इलेक्ट्रॉनिक कांटे व नई ई-पॉश मशीनें राशन डीलर दुकानों को उपलब्ध कराई जाएंगी। सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा ई-पॉस मशीनों के स्थापना एवं संचालन की समय तालिका की छाया प्रति उपलब्ध कराई गई हैं।
राशन डीलर दुकानों की संख्या के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक कांटे व ई-पॉस मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी। इनका चयनित स्थल पर ही विधिक बांट माप एवं विपणन विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटों की स्टॉम्पिंग का कार्य पूरा कराया जाएगा।इसके साथ ही राशन डीलरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।स्ट्रांग रूम की तर्ज पर एसडीएम की देखरेख में इन्हें सुरक्षित रखा जाएगा।जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा चौधरी ने बताया कि राशन वितरण में घटतौली एवं अन्य गड़बड़ी रोकने के लिए नए इलेक्ट्रॉनिक कांटे व ई-पॉस मशीनों को उचित दर दुकानों पर लगाया जाएगा।

इससे पहले भी खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एपीएल व बीपीएल राशन कार्ड को बदला गया। इसके बाद पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड बनाए गए। वर्ष-2017 में ई-पॉस मशीनों का राशन डीलर दुकानों पर वितरण किया गया। इसके बाद वर्ष-2017-18 में आधार कार्ड से राशन कार्डों की सीडिंग व फीडिंग की गई।पात्रता जांच के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। इसके बाद सिंगल स्टेज पर गोदाम से राशन लेने को खत्म किया गया। इसके बाद भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)से सीधे राशन डीलरों को राशन कोटेदारों को पहुंचाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटों को ई-पॉस मशीनों से लिंक करने का मकसद सीधे राशन कार्ड धारकों को राशन पूर्ण उपलब्ध हो सकें। इसलिए नए इलेक्ट्रॉनिक कांटे व नई ई-पॉस मशीनों को राशन डीलर दुकानों पर लगाया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि आगामी फरवरी माह से नए इलेक्ट्रॉनिक कांटों और ई-पॉस मशीनों के जरिए राशन कार्डधारकों को उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उचित दर दुकानों पर जनवरी माह में नए कांटों को ई-पॉस मशीनों से लिंक करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।