सरकारी की योजनाओं का पात्रों को मिलेगा लाभ: इंद्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। जिले के पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना और ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने से लेकर पीने के पानी की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को जागरूकता से बेहतर करना प्राथमिकता होगी। यह बातें गुरुवार को नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं।गुरूवार को नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे 43वें जिलाधिकारी के रूप में ट्रेजरी और कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। वर्ष-2010 बैच के आईएएस अधिकारी नवागत जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह यहां से पूर्व जनपद अलीगढ़ में डीएम के पद पर तैनात थे। प्रदेश शासन ने इनका डीएम गाजियाबाद तबादला किया है। यहां से पहले वह शामली,बलिया में डीएम,नोएडा विकास प्राधिकरण में एडिशनल सीईओ के पद पर तैनात रह चुके हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता होगी।

जनपद में शहरी क्षेत्र अधिक है। ऐसे में शहरवासियों को नागरिक सुविधाएं बेहतर मिले। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराना और ज्यादा मतदान का प्रतिशत हो। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का जागरूकता से निस्तारण कराया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में पॉल्यूशन ज्यादा है। एनजीटी के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जनपद में पहले के सापेक्ष काफी विकास हुआ हैं।शहरों में गांव के सापेक्ष ज्यादा सतर्कता है। इसको गति देने की जरूरत हैं।एनसीआर क्षेत्र का महत्वपूर्ण जिला होने के नाते यहां पर दिल्ली से सटा होने पर चुनौतियां भी अधिक है। शहर में ग्राउंड वाटर के मामले में प्रयास किए जाएंगे कि जलस्तर में सुधार हो। पीने के पानी की जरूरत है। ऐसे में लोगों को जागरूक करते हुए इस पर काम किया जाएगा।

नवागत जिलाधिकारी ने धनिया का उदाहरण देते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि हर चीज अच्छी हो। धनिया से भी काम चलाया जा सकता है। गंगाजल दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अधिक से अधिक लगे और संचालन हो। इस पर पूरा फोकस रहेगा। पानी की बर्बादी रोकी जाएगी। अस्पतालों में मरीजों को सुविधा नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि प्रयास होगा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज बेहतर हो सकें। वहीं, खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।भूजल, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने,अवैध पार्किंग आदि पर पूरा फोकस रहेगा। प्रदेश के विकास में सहयोग करते हुए जिले का विकास और जनसेवा के लिए प्रयत्न रहेंगे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। जिलाधिकारी बनाए गए इंद्र विक्रम सिंह अच्छे काम की वजह से ही इन्हें प्रमोशन मिल चुका है।

मूलरूप से जनपद फतेहपुर के रहने वाले डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली। वर्ष-2011 में इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनाती मिली। काम के प्रति निष्ठावान बने रहने का इनाम मिला और पीसीएस से उन्हें आईएएस में प्रमोट कर दिया गया। अलीगढ़ में इंद्र विक्रम सिंह ने डीएम के तौर पर जून 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था। करीब डेढ़ साल की अवधि में उन्होंने सरकार की प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यों को आगे बढ़ाया। उन्होंने अलीगढ़ में सतत निगरानी से राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण समय पर पूरा कराने के साथ ही पुराने कलेक्ट्रेट परिसर का भी जीर्णोद्धार कराया।डीएम इंद्र विक्रम सिंह अपने विनम्र स्वभाव के लिए मशहूर हैं। वह सुबह 10 बजे तक अपने कार्यालय पहुंचते हैं। फरियादियों से सरल भाव से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता होती है। समस्या को टालने वाले अफसर या कर्मचारियों को मौके पर ही सबक भी देते हैं।