अवैध शराब की तलाश में आबकारी विभाग व ईआईबी ने मारा छापा

-त्योहारी सीजन में आबकारी विभाग के कड़े तेवर से तस्कर परेशान
-अवैध शराब के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में त्योहारी सीजन की खुमारी चरम पर पहुंच रही है। ऐसे में आबकारी विभाग को भी फुर्सत नहीं है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने दिन-रात एक कर रखी है। ऐसे में शराब तस्कर आगे-आगे तो आबकारी विभाग पीछे-पीछे नजर आ रहा है। तस्करों को खदेड़ने के लिए हर संभव कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। भारी व्यस्तता के बावजूद विभाग ने शराब की दुकानों पर भी ध्यान दे रखा है। शराब दुकानदार किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, इसे लेकर औचक चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। 13 नवम्बर को दीपावली पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद गोवर्धन और भैया दूज पर्व मनेगा। तदुपरांत छठ पर्व की तैयारी शुरू हो जाएगी। त्योहारी सीजन में शराब की मांग भी बढ़ जाती है। आबकारी टीम ने दीपावली पर्व तक अवैध शराब के कारोबार से जुड़े माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने पहले से तैयारियां कर रखी हैं। आबकारी निरीक्षक नियमित रूप से शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ-साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमों के साथ-साथ ईआईबी की टीमें भी लगातार शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार एवं उप-आबकारी आयुक्त ईआईबी के निर्देशन एवं नेतृत्व में बुधवार रात एवं गुरुवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष पाण्डेय, डॉ. शिखा ठाकुर, रवि जायसवाल, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह एवं गौरव चन्द एवं ईआईबी की संयुक्त टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर में यमुना खादर सेक्टर-135 नगली बाजिदपुर, पुस्ते के रोड पर हरियाणा प्रदेश की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग कार्य में कार्यरत टीम के सदस्यों को साथ ही साथ गैर प्रांत के अवैध शराब और उससे संबंधित कानून और दंड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने और पंपलेट और पोस्टर, होल्डिंग्स के माध्यम से भी लोगो को जागरूक के लिए भी निर्देश दिए गए।
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में सफलता मिल रही है।

आबकारी निरीक्षकों को भी टीम वर्क के साथ फील्ड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय टीम जिले भर में दबिश डाल रही है। उन्होंने कहा मिलावटी शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सस्ती व मिलावटी शराब का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। त्योहार आदि पर मिलावटखोरों द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें। महिलाओं व लोगों को इस मौत के कारोबार से दूर रखने के लिए समझाया जा रहा है। साथ ही उनसे अपील की जा रही है।

अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर की टीम एवं थाना एक्सप्रेस वे पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम छपरौली में दबिश के दौरान देवेन्द्र कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह लेखराज निवासी ग्राम मोहन कुटी बुलंदशहर एवं सोमवीर पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अधियार बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से यूपी मार्का कैटरीना देसी शराब के 85 पौव्वे बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान से शराब खरीद कर बुलंदशहर में शराब की दुकान बंद होने के बाद बेचते थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।