कांवड़ यात्रा को लेकर आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

-हाईवे पर अवैध शराब की तलाश में वाहनों की चेकिंग
-रेस्टोरेंट, होटल, बार व ढाबों का आबकारी विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
-फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप का निरीक्षण, कराई गई गोपनीय टेस्ट परचेजिंग

गाजियाबाद। सावन कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिकी एवं तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर निरीक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया चलाया जा रहा है। गठित टीमें अपने क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों पर संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध ढाबों, संदिग्ध स्थलों, कच्ची शराब के अवैध आसवन, अवैध शराब की फैक्ट्रियों व तस्करी में संलिप्त माफियाओं के स्थलों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही बार, रेस्टारेंट पर भी निरीक्षण किया जा रहा है। जनपद में ऐसी दुकानें जो कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ रही है, उन पर भी विशेष सतर्क दृष्टि एवं निगरानी रखते हुए औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सकें।

कांवड़ यात्रा को लेकर एक तरफ जहां पुलिस-प्रशासन की टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं, तो वहीं आबकारी विभाग की टीमें भी अवैध शराब की तलाश में लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तगण पूरी श्रद्धा भाव के साथ पवित्र नदी का जल कलश (कांवड़) में भरकर लंबी यात्रा करके सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस आस्था के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला आबकारी विभाग ने भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर दिल्ली-मेरठ मार्ग से लेकर मुरादनगर गंगनहर पटरी, पसौंडा, पाइप लाइन मार्ग से लेकर लोनी तक कांवड़ मार्ग पर पडऩे वाली 162 से ज्यादा शराब की दुकानों पर शामियाने एवं पर्दा लगाकर इन्हें ढक दिया है। इन दुकानों पर अब खुलेआम शराब नहीं बिक सकेगी। दुकानों के आस-पास कैंटीन भी पर्दे की आड़ में चलाई जा सकेंगी। पर्दे के पीछे से शराब की बिक्री की जा सकेगी। अंग्रेजी एवं देसी शराब, बीयर, मॉडल शॉप एवं भांग की दुकानों पर पर्दे लगवाए गए हैं। इस मार्ग पर सफाई व्यवस्था एवं असामाजिक तत्वों की संभावित हरकतों से निपटने के लिए यह कदम उठाए गए है। इसके अलावा बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए भी टीमें लगातार रोड़ चेकिंग एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार रात और सोमवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मोर्य, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा, हिम्मत सिंह एवं मनोज कुमार शर्मा की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। साथ ही टीम द्वारा द लिकर टैप, वैन्डयेक स्प्रिट, नाइन लिकर लैंड एंव द लिकर्स कैबिनेट पीआर शॉप का निरीक्षण कर उनके स्टॉक का मिलान किया गया।

जनपद के किसी भी प्रीमियम रीटेल शाँप पर कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी। जनपद की आबकारी टीम द्वारा द मोनार्क, मिन्स्ट्री आँफ फूड, इमफरफेक्टो, फ्लाइंग डचमैन, द एलिबी, द ब्लिंक, ड्रंकन डिटेक्टिव, द सिंच, रीबाउंड, हिट ए पिंट, स्काइ बार एंव अन्य रेस्टोरेंट बार, होटल बार की चेकिंग गई गई। सभी संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। जनपद की आबकारी टीम द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों एंव रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर उन्हें मदिरापान न कराने एवं मादक पदार्थों की बिक्री नहीं करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा टीम द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई और फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। साथ ही शराब की दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेजिंग कराई गई।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की सभी दुकानों के साथ-साथ और कैंटीन को भी पर्दे से कवर करा दिया गया है। कांवड़ यात्रा के समापन होने तक आगामी 15 जुलाई तक यह शराब की दुकानें शामियानों से ढकी हुई रहेंगी। जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके।