ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर आबकारी विभाग सख्त, दो विक्रेता पहुंचे जेल

-ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर विक्रेता के साथ अनुज्ञापी पर भी होगी कार्रवाई: राकेश बहादुर सिंह
-वर्तमान में 15 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 15 विक्रेताओं को भेजा जेल

गौतमबुद्ध नगर। शराब की दुकानों के बाहर फ्लेक्स बोर्ड लगा होने के बाद भी कुछ विक्रेता आबकारी विभाग की छवि को धूमिल करने से बाज नही आ रहे है। विक्रेताओं को सबक सिखाने के लिए जबकि आबकारी विभाग ने कार्रवाई का भी दायरा बढ़ा दिया है। ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर विक्रेता जेल तो जाएगा ही साथ ही उसे आबकारी पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। आबकारी विभाग की सख्ती होने के बाद भी विक्रेता ग्राहकों से शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली कर रहें है। विक्रेता की इस हरकत से अनुज्ञापियों को नुकसान उठाना पड़ा रहा है। जबकि आबकारी अधिकारी ने अनुज्ञापियों को भी प्रतिदिन दुकान का जायजा लेने के निर्देश दिए है। जिससे ओवर रेटिंग की शिकायत पर रोक लग सकें।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने ओवर रेटिंग के मामले में दो विक्रेताओं को जेल भेजते हुए अनुज्ञापी के खिलाफ 75-75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही कारण बताओं का नोटिस भी जारी किया है। चेतावनी दी अगर दोबारा उक्त दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो जुर्माने की राशि दोगुना वसूल की जाएगी और तीसरी बार में लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश दी जा रही है। साथ ही ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। गौतमबुद्धनगर में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा ओवर रेटिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। जहां अभियान के दौरान जिले में संचलित दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। टेस्ट परचेज के दौरान सोरखा स्थित देशी शराब एवं बीयर दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब की बिक्री होते हुए पाई गई। दोनों सम्बन्धित विक्रेताओं को आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। दोनों अनुज्ञापियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर में ओवर रेटिंग के खिलाफ वर्ष 2023-24 में वर्तमान में 15 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए 15 विक्रेताओं को जेल भेजा गया है।

प्रत्येक दुकान पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। किसी भी दुकान पर यदि दूसरी बार ओवर रेटिंग पाया जाता है तो संबंधित अनुज्ञापी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही विक्रेता को भी ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब की दुकानों पर नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए और दुकानों के बाहर फ्लेक्स बोर्ड भी लगाना अनिवार्य है।