गाजियाबाद बनेगा ग्रीन सिटी, म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार किया खास प्लान

-जनसुनवाई में म्युनिसिपल कमिश्नर ने पार्षदों संग की चर्चा
-मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाकर फॉगिंग करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। शहर के विकास की रफ्तार को बढ़ाने और समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण को लेकर वार्ड संख्या 13 घुकना के जनप्रतिनिधि संजय कुमार, वार्ड संख्या 100 के पार्षद संजय, वार्ड संख्या 67 के पार्षद अजय शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने म्युनिसिपल कमिश्नर से मुलाकात की। इस दौरान शहर के विकास और स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यकरण को लेकर चर्चा हुई।
म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में न केवल शहर की स्वच्छता पर निगम अधिकारी विशेष ध्यान दे रहे हैं। बल्कि सौंदर्यीकरण पर भी योजना बनाई जा रही है। जिसमें प्राथमिकता पर पार्कों के अंदर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। पार्कों की रंगाई पुताई, मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ कराया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर ने शहर के विकास कार्यों को बढ़ाने के साथ-साथ उसकी सुंदरता और सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी वार्डों में अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग अभियान चलाया जाए।

लोगों को मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए एक योजना बनाकर फॉगिंग अभियान चलाने को कहा। उन्होंने खराब फॉगिंग मशीनों को ठीक कराने तथा मशीनों के कुशल संचालन के लिए कर्मचारियों की एक वर्कशॉप आयोजित करने के आदेश दिए। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक शहर के विकास में अहम निर्णय ले रहे हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग को लगातार शहर की स्वच्छता के प्रति मोटिवेट किया हुआ है। वहीं दूसरी ओर उद्यान विभाग को भी ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ग तथा पार्कों को सुसज्जित करने के लिए भी योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। धन की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता पर शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य निगम द्वारा पार्षदों के सुझाव अनुसार उनके क्षेत्र में कराया जाएगा जो की