क्रिसमस व न्यू ईयर पर शराब के शौकीनों के लिए सरकार का तोहफा, 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी दी है। क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानें रात के 11 बजे तक खुली रहेंगी। जिससे शराब प्रेमी क्रिसमस और नए साल का स्वागत खुशी के साथ कर सकें। राज्य सरकार द्वारा दी गई इस अनुमति से शराब प्रेमियों की 31 दिसंबर की रात धूमधाम से मनाई जाने वाली है। शराब के शौकीन अब 24 और 31 दिसंबर को 11 बजे रात तक शराब खरीद सकेंगे। नए साल का स्वागत करने के लिए कई लोग 31 दिसंबर को शराब पीते हैं और नए साल का जश्न मनाने के लिए पार्टी करते हैं। इस दौरान शराब की मांग रहती है। शराब की बिक्री से आबकारी विभाग के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। शराब की बिक्री से राज्य को बड़ी मात्रा में राजस्व भी मिलता है। इसलिए इस बार समय बढ़ाने के फैसले से सरकार को आर्थिक लाभ होगा। अब शराब के शौकीन भी रात भर आराम से जाम छलका सकेंगे।

शनिवार को आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी आयुक्त के आदेश पर निर्देश जारी हुआ है। जिले की सभी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। गाजियाबाद में देशी शराब की 214, विदेशी की 134, बीयर की 130, भांग की 15, मॉडल शाप 43 और 32 बार हैं। कुल दुकानों की संख्या 536 है। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार नव वर्ष का जश्न देर रात तक मनाने के लिए शराब की बिक्री की अवधि बढ़ाई गई है। इसके लिए विभाग की सात टीमें रात भर सक्रिय रहेंगी और पल-पल निगरानी भी करेंगी। साथ ही दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग के साथ-साथ मुखबिर तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा होटल, बार, रेस्टोरेंट व फार्म हाउस में होने वाली शराब पार्टी पर निगरानी रहेंगी। जिससे कोई भी आयोजक बिना लाइसेंस के शराब पार्टी न कर सकें।