कम समय में ज्यादा कमाने के लालच में करता था हरियाणा शराब की तस्करी

-अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी व हरियाणा की शराब बरामद 

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक तस्कर रोजगार न मिलने के कारण शराब तस्करी का कारोबार करने लगा। हापुड़ से लोनी बोर्डर में आकर किराए के मकान में रहता था। जब रोजगार नहीं मिला तो बाहरी राज्य से शराब लाकर क्षेत्र में तस्करी करने लगा। वहीं दूसरा तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसे दुकान बंद होने के बाद शराब पर अंकित मूल्यों से 40 से 50 रुपए अधिक में ट्रक ड्राइवरों को बेचता था। रात में आने वाले ट्रक चालकों को भी शराब की तलाश रहती है, जिसका फायदा उठाकर तस्कर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालकों को महंगे दामों में शराब तस्करी करता था। गौरतलब हो कि आबकारी विभाग अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों पर कार्रवाई तो कर ही रहा है। साथ ही उन्हें भी अवैध शराब के कारोबार से दूर करने के लिए जागरूक करता रहता है। जिससे वह शराब तस्करी का धंधा छोड़कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकें और जिंदगी जी सकें। लेकिन कुछ तस्कर मेहनत से बचने और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आज भी अवैध शराब के धंधे से जुड़े हुए है। जिन्हें आबकारी विभाग चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है। जिससे गाजियाबाद को पूरी तरह से अवैध शराब के धंधे से मुक्त किया जा सकें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा बुधवार को थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर रतिराम कॉलोनी बेहटा हाजीपुर मे दबिश दी गई। दबिश के दौरान शराब तस्करी कर रहे सचिन पुत्र रमेश निवासी बेहटा हाजीपुर, रतिराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर घर में छिपाकर रखी गई 89 पौवे मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दिल्ली की एक महिला से हरियाणा व दिल्ली की शराब लाकर लोनी क्षेत्र में तस्करी करता है। मूलरूप से हापुड़ का रहने वाला है, जो कि लोनी बोर्डर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। पूर्व में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, मगर अधिक कमाई न होने और मेहनत ज्यादा होने के कारण दिल्ली से हरियाणा की शराब लाकर चोरी छिपे क्षेत्र में बेचता था। टीम ने जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं दुसरी टीम ने भी अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बुधवार रात को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना साहिबाबाद अंतर्गत राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे सुशील कुमार पुत्र हरि प्रसाद निवासी श्याम पार्क मैन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का के 35 पव्वे अवैध देशी शराब शिल्पा ब्रांड बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर घर में छिपा लेता था। रात में दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को ट्रांसपोर्ट नगर में आकर ट्रक चालकों को बेचता था। जो कि शराब पर अंकित मूल्यों से 40 से 50 रुपए अधिक में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।