ऑन डिमांड हरियाणा की शराब घर से करता था सप्लाई, गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी एवं चेकिंग कर रही है। अवैध शराब में लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों में हड़कंप सा मच गया है। इसी क्रम में हरियाणा से सस्ती शराब लाकर इंदिरापुरम क्षेत्र में तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए घर में ही शराब छिपाने का अड्डा बनाया हुआ था। जब कोई डिमांड आती तो वह घर से ही शराब के पव्वे लेकर बेच देता था। वहीं इस शराब तस्करी मामले में एक साथी फरार है। फरार साथी ही हरियाणा से शराब तस्करी करता था और उसे इंदिरापुरम क्षेत्र के मकनपुर निवासी युवक को बेच देता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में उ.प्र. शासन एंव आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एंव परिवहन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं चेकिंग कर रही है। मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम ने मकनपुर स्थित शांतिनगर कॉलोनी में घर से शराब तस्करी कर रहे तस्कर छोटू कुमार यादव पुत्र गुंजन यादव निवासी मकनपुर, न्याय खंड इंदिरापुरम को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर तस्कर के घर से 89 पव्वा (कुल 16.02 बल्क लीटर) मोटा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

उन्होंने बताया मंगलवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली की मकनपुर में एक व्यक्ति हरियाणा शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। टीम ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर तस्कर छोटू यादव के पास शराब खरीदने के लिए भेजा। जब वह तस्कर के पास पहुंचा तो उसने शराब का पव्वा मांगा। जिस पर तस्कर ने पहले रुपए देने की डिमांड की। रुपए लेने के बाद तस्कर घर में गया और वहां से दो पव्वा लेकर जैसे ही बाहर आया तो टीम ने पकड़ लिया। तस्कर से पूछताछ में पता चला कि यह शराब मकनपुर में तस्करी के लिए उसे मन्नू यादव निवासी मकनपुर देता था। जब मन्नू यादव के घर दबिश दी गई तो वह वहां से भाग चुका था।

मन्नू यादव हरियाणा से शराब खरीदकर लेकर आता था और वह छोटू को बेचने के लिए देता था। पकड़े गए तस्कर व फरार साथी के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में आबकारी अधिनयिम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए तस्कर छोटू को जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ सभी आबकारी निरीक्षकों को लगातार छापेमारी एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। जिससे शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें।