गाजियाबाद में सड़कों के 9.24 करोड़ के विकास कार्यों का महापौर ने किया शिलान्यास

-सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। विजयनगर और वसुंधरा जोन क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सड़कों समेत अन्य विकास कार्य अब जल्द पूरे हो सकेंगे। बुधवार को महापौर सुनीता दयाल ने विजयनगर और वसुंधरा जोन क्षेत्र के वार्डों में होने वाले करीब 9.24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। महापौर ने कहा कि विजयनगर जोन क्षेत्र में 4.55 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों की गुणवत्ता पूर्ण कराने की सभी की जिम्मेदारी है।गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विजयनगर जोन क्षेत्र के वार्ड-14 और वार्ड-58 में जोनल ऑफिस के सामने वाली सड़क का निर्माण और वार्ड-15 एच ब्लॉक की विभिन्न क्षतिग्रस्त आंतरिक सड़कों के निर्माण,वार्ड-58 में ए ब्लॉक सेक्टर-9 मवई से विजयनगर होली हार्ट पब्लिक स्कूल व सरदार मैमोरियल स्कूल से हीरो एजेंसी तक क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण एवं एनएच-9 से तिगरी गोल चक्कर तक सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान पार्षद देवनारायण शर्मा,पार्षद पूनम सिंह, पार्षद ओमप्रकाश ओड,पार्षद मंजू, पार्षद संतोष, पार्षद कन्हैया एवं विजयनगर जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी, सहायक अभियंता देवी सिंह, अवर अभियंता एसके सरोज आदि मौजूद रहे।  इन सड़कों के निर्माण के लिए क्षेत्र के पार्षद लगातार प्रयास कर रहे थे। महापौर ने सड़कों का शिलान्यास किए जाने पर धन्यवाद प्रकट किया। इन सड़कों का काफी समय से निर्माण नहीं हुआ था। महापौर ने मौके पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कोई लापरवाही न बरती जाए। खामी मिलने पर क्षेत्र के लोग भी मुझे अवगत कराए। इसका समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

वसुंधरा जोन क्षेत्र में 4.69 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास:
महापौर सुनीता दयाल ने वसुंधरा जोन क्षेत्र में 4.69 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें वार्ड-54 सेक्टर-1में एलआईजी,एमआईजी कॉलोनी की सभी सड़क व एलआईजी, एमआईजी के बीच सड़क व सेक्टर-3 वसुंधरा की क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड-61 में सुभाष पार्क के सामने वाली रोड व मेवाड़ इंस्टीट्यूट के पीछे वाली सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यह 4.69 करोड़ रुपए के कार्य निगम द्वारा कराए जाएंगे। इस दौरान पार्षद सतेंद्र चौधरी,पार्षद शिल्पा गुर्जर एवं वसुंधरा जोनल प्रभारी राजवीर सिंह,अवर अभियंता संजय गंगवार,आरडब्लूए के पदाधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने महापौर सुनीता दयाल का धन्यवाद प्रकट किया।महापौर को बताया कि इन सड़कों का लगभग 10 साल पहले निर्माण हुआ था। सड़कों की हालत जर्जर पर अब इनका निर्माण हो सकेगा। महापौर ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा और सामग्री की भी जांच कराई जाएगी।