नगर आयुक्त ने गांधीनगर कंपोजिट विद्यालय के शौचालय का किया उद्घाटन

-शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद निभाग रहा अहम भूमिका

गाजियाबाद। सिटी जोन के अंतर्गत स्थित गांधीनगर कपोजिट विद्यालय मे बने शौचालय का शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने उद्घाटन किया। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय की मरम्मत का कार्य सौंदर्य करण का कार्य नगर निगम द्वारा किया गया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने जागरूकता दिखाते हुए विद्यालय के अंदर बने शौचालय का जीर्णोद्धार कराया जो कि एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद द्वारा शहर में चलाई जा रही कचरा पृथक्करण मुहिम को लेकर नगर आयुक्त का धन्यवाद व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। शहर में कचरा पृथक्करण मुहिम को और अधिक सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद भी अपना सहयोग करेगा। जिसके लिए उपस्थित जनों ने रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद की तरफ से नगर निगम का सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया।

नगर आयुक्त ने बताया कि कायाकल्प के अंतर्गत अधिकांश विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया गया है। जिसके क्रम में वॉल पेंटिंग, व अन्य सौंदर्य करण के कार्य भी कराए गए हैं, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के पदाधिकारी तथा एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के सदस्य सराहना के पात्र हैं। जिनके द्वारा शौचालय बनवाया गया है। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जिस तरह से रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के पदाधिकारी अपना योगदान दे रहे है, अगर इसी तरह समाज के सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तो गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बन जाएगा। नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कार्य कर रहे हैं, लेकिन शहर के लोगों को भी जागरुक होने की आवश्यकता है।

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं उद्यमी नवीन गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से ही शासन एवं प्रशासन के कार्यों में अपना सहयोग दे रहा है। शहर की स्वच्छता में भी रोटरी क्लब अपनी जानभागेदारी निभा रहा है। पिछले तीन वर्षों में विभिन्न जगहों पर टॉयलेट ब्लॉकस व कमरों का निर्माण कराया गया है। कविनगर विद्यालय में टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण, कम्पोजिट विद्यालय सुभाष नगर में टॉयलेट ब्लॉक एवं बोरिंग का कार्य, प्राथमिक विद्यालय सिहानी थर्ड में टॉयलेट ब्लॉक का कार्य, दौलतपुरा प्राथमिक विद्यालय में टॉयलेट ब्लॉक का कार्य, प्राथमिक विद्यालय सिहानी थर्ड में मिड डे मील रुम का निर्माण कार्य, कम्पोजिट विद्यालय गांधी नगर में टॉयलेट ब्लॉक एवं बैडमिटन कोर्ट का कार्य प्रगति पर है।

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं, पक्के भवनों का दावा करती है, लेकिन कई सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था नही है। जिसे ध्यान में रखते हुए ऐसे स्कूलों को चिन्हिंत किया गया जिनमें टॉयलेट की व्यवस्था नही हैं। उन स्कूलों में टॉयलेट ब्लॉकस का कार्य कराया जा रहा है। साथ बच्चों के विकास के लिए स्कूलों में खेलकूद सामाग्री देने के साथ-साथ बैडमिटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा हैं। जिससे सरकारी स्कूल के बच्चें भी खेलकूद में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, रोटरी की प्रेसिडेंट नवीन गर्ग, सेक्रेटरी विपिन गोयल, कोऑर्डिनेटर एसएस राणा, ऐलिन इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी के जीएम ए.एस राणा, क्लब के पूर्व अध्यक्ष पवन रस्तौगी, अनिल अग्रवाल समेत विभिन्न रोटेरियन पदाधिकारी उपस्थित रहें।