होली से पहले ही हिंडन खादर में चढ़ने लगा अवैध कच्ची शराब का रंग

-आबकारी विभाग ने खादर में सुलग रही शराब भट्टी को तोड़कर बरामद की कच्ची शराब
-25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, करीब 400 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। होली को करीब एक माह है मगर उससे पहले शराब के अवैध कारोबार का रंग चढऩे लगा है। जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है, अवैध शराब की डिमांड को पूरी करने के लिए शराब माफिया अभी से सक्रिय हो गए है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध देशी शराब बनाने की भट्टी धधकने लगी हैं। होली पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब की सबसे अधिक डिमांड रहती है। इसका स्टॉक करने के लिए गांवों के जंगल में रात के अंधेरे में भट्टियां सुलगने लगी है। होली पर होने वाली बिक्री को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों ने अभी से शराब बना भंडारण शुरू कर दिया है। अवैध शराब का कारोबार करने वालों से निपटने के लिए आबकारी विभाग ने भी अभी से अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

त्योहार एवं चुनाव में जिले भर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम होता है। वहीं होली नजदीक आते ही इसकी डिमांड भी अधिक बढ़ जाती है। कारण मजदूर और देहात के लोगों के लिए महंगी अंग्रेजी शराब पीनी मुमकिन नहीं है। इसके चलते अवैध शराब से ही यह लोग अपनी शौक पूरा करते हैं। जिसे बनाने में यूरिया खाद से लेकर खतरनाक जानलेवा रसायन तक प्रयोग किए जाते हैं। इसकी बिक्री के लिए जिलेभर में अवैध शराब बनाने वालों ने अपना नेटवर्क तक तैयार कर लिया है। कार्रवाई के डर से शराब माफिया भी अपना ठिकाना बदल रहे है। अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने अपना डंडा चलाते हुए सुलग रही कच्ची शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोग फरार हो गए। शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग एवं पुलिस से बचने के लिए कच्ची शराब से भरे ड्रमों को हिंडन खादर क्षेत्र के किनारे जंगल में छिपाया हुआ था।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम ने थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत शमशेरपुर, राजपुर, भूपखेडी, जावली, महमूदपुर आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 400 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मिलावटी व कच्ची शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी अवैध शराब की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। हिंडन खादर क्षेत्र में मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है और स्थानीय लोगों का भी आबकारी विभाग को सहयोग मिल रहा है।

रात होते ही बेचता था कच्ची शराब
आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो ग्रामीण क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद कच्ची शराब का कारोबार करता था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम ने गुरुवार रात दबिश के दौरान राजपुर भट्टे के पास से ललित पुत्र दिनेश कुमार निवासी जावली को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी बहुत ही शातिर है, जो कि क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद कच्ची शराब बेचता था। बरामद कच्ची शराब को आरोपी 40 से 50 रुपए पाउच भेजता था।

रेस्टोरेंट व बारों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों पर भी आबकारी विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। गुरुवार रात को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा की संयुक्त टीमों ने रेस्टोरेंट, इवेंट बारों पर पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की। आबकारी विभाग द्वारा रेस्टोरेंट पर की गई कार्रवाई से जिले में संचलित बार, रेस्टोरेंट, ढाबों में हड़कंप मच गया।

चेकिंग के दौरान संचालकों को उनके परिसर में गैर प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाये जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एंव मॉडल शॉप पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया। जांच में लगभग सभी दुकान स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली।