गाजियाबाद में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर ने बनाई योजना

-संजय नगर, राजनगर और कवि नगर का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। महानगर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा। मॉडल फूड कार्ट पर खानपान की व्यवस्था के साथ ही सफाई और बैठने के इंतजाम रहेंगे। स्ट्रीट फूड को शहर में पसंद किया जाता है। इसलिए वहां मिलने वाले खाद्य पदार्थ भी मानकों के अनुरूप होना चाहिए। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के कार्यक्रम ईट राइट इनीशिएटिव के अंतर्गत शहर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने के लिए नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर का भ्रमण किया। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा। जिसमें 20 दुकान खाद्य सामग्री से संबंधित होगी।

स्ट्रीट फूड को लेकर साफ-सफाई बरतने और विरासत को सहेजने की एक मुहिम है। इसका लक्ष्य स्ट्रीट फूड वेंडिंग के कॉन्सेप्ट में जरूरी बदलाव लाना है ताकि लोग भी ऐसे फूड को एंजॉय कर सकें। मानक के अनुरूप हब पर पेयजल की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी। इस प्रकार का स्थान शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। सेक्टर 23 संजय नगर, आरडीसी राज नगर, कवि नगर के क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जहां क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने की तैयारी की जा रही है।

सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर ने कवायद तेज कर दी है। शहर की सुंदरता व स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हर पृथक प्रयास कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से नगर निगम बेहतर कार्य कर रहा है। क्लीन स्ट्रीट फूड हब योजना को सफल करने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके क्रम में आरडीसी राजनगर स्थित गौर मॉल के बराबर वाली सड़क पर परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के तहत कार्य करने के लिए निर्णय लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश उपस्थित रहें।