13 दिन में नगर निगम से 1286 प्रत्याशियों को जारी हुई एनओसी

-4.50 करोड़ रुपए का बकाया हाउस टैक्स जमा

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्डों से चुनाव लडऩे वाले इच्छुक उम्मीदवारों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी होने के बाद सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक 1286 एनओसी जारी की गई। चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को नामांकन जमा करने से पहले जारी की गई एनओसी के बाद नगर निगम करोड़पति बन गया। निगम कोष में 13 दिन में 4.50 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स का बकाया जमा हो गया। नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ के निर्देशन में आवेदकों की सुविधा के लिए नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में 12 अप्रैल से प्रत्याशियों को एनओसी जारी करने की शुरूआत की गई थी।

छुट्टी के दिनों में एनओसी जारी की गई। सोमवार 24 अपै्रल को नमांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भी 20 एनओसी जारी की गई।चुनाव प्रभारी एवं अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम के 100 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों एवं महापौर पद के  प्रत्याशियों को एनओसी जारी करने के लिए आवेदन किए गए। इसके तहत अंतिम दिन सोमवार तक 1286 एनओसी जारी की गई। एनओसी जारी किए जाने के चलते 13 दिन में नगर निगम कोष में लगभग 4.50 करोड़ रुपए हाउस टैक्स का बकाया भी जमा हो गया। हाउस टैक्स का बकाया जमा होने के बाद ही एनओसी जारी की गई। नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 13 दिन तक लगातार अवकाश के दिनों में जिम्मेदारी के तहत एनओसी जारी करने में अहम भूमिका निभाई हैं।