पीएम आवास योजना: 132 बेघरों को मिला आशियाना, लाटरी से हुआ आवंटन

गाजियाबाद। लंबी दौड़ के बाद 132 बेघरों को आवास मिल गए। लाटरी से उनके नाम की पर्ची निकलते ही खुशी से झूम उठीं। कुछ यही हालत अन्य बेघर महिलाओं की देखी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मंगलवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में नूरनगर में बनाए जा रहे ईब्ल्यूएस 132 भवनों का लाटरी ड्रा से आवंटन किया गया। लाटरी ड्रा से किए गए भवनों के आवंटन होने के बाद जिन आवंटियों को मकान मिला। उनके चेहरे खिल उठे।

हिंदी भवन में मंगलवार को प्रदेश शासन से गठित समिति के अध्यक्ष सिटी मजिस्टे्रट गंभीर सिंह की अध्यक्षता एवं जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजेपयी, डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, जीडीए के अधिशासी अभियंता एवं कंप्यूटर प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह, पुनीत कुमार आदि की मौजूदगी में सुबह 11 बजे लाटरी ड्रा से भवनों का आवंटन किया गया।

जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत मैसर्स अजनारा इंडिया लिमिटेड बिल्डर द्वारा योजना कोड़ 913/41डी, नूरनगर गांव के खसरा संख्या-1239, 1249, 1250, 1266 व 1267 नूरनगर के पास योजना में पात्र आवेदकों के समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाटरी ड्रा से 132 ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटन किया गया। भवनों का आवंटन होने के बाद आवेदकों के चेहरे खिल उठे। इन भवनों के आवंटन को लेकर कई माह से बांट जोह रहे थे। इनके मकान का सपना अब पूरा हो गया।