20 फरवरी से शराब ठेकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

28 फरवरी को होगी शराब की दुकानों की ई-लॉटरी
17 देशी, अग्रेजी, बीयर एवं भांग की दुकानों की ई-लॉटरी के लिए 20 फरवरी से आवेदन शुरु, 24 फरवरी अंतिम तिथि 

गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने जिले में खाली बची देसी, विदेशी शराब की दुकानों, बीयर व मॉडल शाप आदि के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2023-2024 के अनुसार ई-लॉटरी के प्रथम चरण के लिए ई-लाटरी 28 फरवरी को होगी। जिले की 17 शराब, बीयर एवं भांग के दुकानों की व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। प्रथम चरण की ई-लाटरी के लिए आवेदक 20 फरवरी से 24 फरवरी तक देसी व विदेशी, मॉडल शॉप एवं भांग की दुकानों के व्यवस्थापन प्रक्रिया के तहत वेबसाइट पर आवेदक अपना आवेदन दे सकते हैं। इन सरकारी शराब दुकानों की व्यवस्थापन जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरी की जाएगी। इन शराब दुकानों की बंदोबस्ती एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 की अवधि के लिए की जाएगी।

जनपद में वर्ष 2023-24 के लिए देशी शराब की 204, विदेशी मदिरा की 133, बीयर की 128 व भांग की 14 तथा मॉडल शॉप की 43 फुटकर मदिरा दुकानों का नवीनीकरण अनुज्ञापियों द्वारा कराया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया 17 दुकानों की ई-लॉटरी के तहत सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जनपद में प्रथम चरण ई-लाटरी के लिए आबकारी दुकानों का विवरण जनपद की वेबसाइट ghaziabad.nic.in,  जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में देखा जा सकता है। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी एवं आवेदन संबधित दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

5 देसी शराब दुकानें

जिन 5 स्थानों के लिए देसी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की जाएगी उनमें लोहिया नगर, नायफल, कोटगांव, अर्थला-3, मालीवाडा चौक शामिल हैं।

2 विदेशी शराब एवं 6 बीयर दुकानें:

व्यवस्थापन प्रक्रिया के तहत विदेशी मदिरा की गोयलपुरी फफराना बस्ती मोदीनगर, गुलधर कुल 2 दुकाने, बीयर की मुरादनगर, बजरिया, लोहियानगर-पटेलनगर, मिसलगढी, न्यू मॉडल टाउन, कटोरी मिल 6 दुकाने शामिल हैं।

दो मॉडल शॉप एवं दो भांग की दुकान

मॉडल शॉप की डासना, जीटी रोड साहिबाबाद शामिल हैं। दो भांग की दुकानें मुरादनगर एवं सेवानगर शामिल हैं। प्रथम चरण की ई-लाटरी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी शाम 5 बजे तक है। जनपद की अवशेष शराब की दुकानों की सूची, विवरण एवं शर्ते जनपद की वेबसाइट http://ghaziabad.nic.in तथा ई-लॉटरी पोर्टल www.upexciseelottery.gov.in पर देखी जा सकती है।