पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय आशु जाट को संरक्षण और मदद देने वालों पर पुलिस का प्रहार

– आर्थिक मदद और छिपने की राय शुमारी पर महिला समेत 6 गिरफ्तार

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
मिर्ची गैंग का मुखिया और भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में नामजद आशु उर्फ प्रवीण उर्फ धर्मेन्द्र को आर्थिक मदद करने, घरों में संरक्षण देने और बम्बई जाकर छिपने की राय देने पर धौलाना पुलिस ने एक महिला व कुछ रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि अपराध की दुनिया में अपने नाम का डंका बजाने वाले दुर्दांत अपराधी से हापुड़ कोतवाली ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है।

यूपी का डॉन मुंबई में बेचता था सब्जी

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आशु जाट की  आर्थिक मदद करने, घरों में संरक्षण देने और बम्बई जाकर छिपने की राय देने पर ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट के रिश्तेदारों में शामिल व धौलाना थाना क्षेत्र के करनपुर जट्ट निवासी उसके ससुर राजेन्द्र पुत्र ब्रहमपाल, प्रिंस उर्फ प्रशांत, शैंकी उर्फ संजय पुत्रगण राजवीर, बंटी पाल पुत्र दयाचंद,राजवीर पुत्र धर्मपाल निवासी सोफियाबाद थाना मुंडाली, पिंकी पत्नी नवनीत निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दो साल में अपराध की दुनिया में इतना मचाया आतंक कि 25 हजार से ढ़ाई लाख का इनामी हुआ आशु जाट

जिला न्यायालय से सभी नामजदों को जमानत मिल गई है और महिला आरोपी कोरोना पाजेटिव पाई गयी है। जिसे उपचार हेतु एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उपरोक्त सभी आरोपी ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट की मदद कर उसे पुलिस से बचाने में मददगार बन सहायता कर रहे थे।