प्रधानमंत्री कार्यक्रम: चमकने लगी शहर की सड़कें, ग्रीनरी से होगा ब्यूटीफिकेशन

-म्युनिसिपल कमिश्नर ने किया रूट का निरीक्षण

गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को उद्घाटन जनता को समर्पित करने जा रहे है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद अब नगर निगम ने भी वसुंधरा क्षेत्र की सड़क का निर्माण कराने से लेकर ग्रीन बेल्ट दुरुस्त करने और एप्रोच रोड से लेकर पार्किंग स्थल और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया है। सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने रूट का निरीक्षण किया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, प्रकाश प्रभारी आश कुमार, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी आदि अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए ग्रीन बेल्ट से लेकर मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा वसुंधरा में सड़क का निर्माण कराने के अलावा ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई, एप्रोच रोड का निर्माण, पार्किंग स्थल की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था पुख्ता कराई गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर निगम की ओर से पुरजोर तरीके से तैयारी चल रही हैं। उन्होंने वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया।

वसुंधरा में महावीर वाटिका के पास कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को भी देखा। वसुंधरा से साहिबाबाद होते हुए हिंडन एयरपोर्ट तक सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।  म्युनिसिपल कमिश्नर ने उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह को सौंदर्यीकरण कराने के लिए निर्देश दिए। सड़क पर पैच वर्क का काम जारी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूल मुक्त अभियान चलाकर सड़क से धूल साफ की जा रही है। महावीर वाटिका में गमले और पौधों का रखरखाव वृहद स्तर पर चल रहा है।