वायु गुणवत्ता सुधार के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से हो रहा निर्माण कार्य

– मौके पर जाकर अधिकारियों ने लिया निर्माण कार्य का जायजा
-मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक हों कार्य, रखें विशेष ध्यान: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में कराए जा रहे सड़कों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बेहतर हो। इसलिए मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को निर्देश दिए कि सड़कों का मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराए जाएं। शनिवार को नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने सहायक अभियंता श्याम सिंह,अवर अभियंता राजेंद्र कुमार सिंह आदि के साथ औद्योगिक क्षेत्र में कराए जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए औद्योगिक क्षेत्र को धूल मुक्त करते हुए मुख्य मार्गों का निर्माण चल रहा है। उद्यमियों द्वारा भी इसमें नगर निगम का सहयोग किया जा रहा है। ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकें।

नगर आयुक्त खुद भी समय-समय पर निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य स्थलों पर अपनी नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दे रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्य जारी है। यूपीसीडा व 15वें वित्त आयोग के फंड से इन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें वसुंधरा जोन क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट-4 में झंडापुर में 1000 मीटर लंबी सड़क का निर्माण चल रहा है।

इस पूरे मार्ग को धूल मुक्त कर दिया गया है।ऐसे ही कविनगर जोन अंतर्गत लोहा मंडी औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1500 मीटर लंबी सड़क,बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 900 मीटर लंबाई में सड़कों का निर्माण कराया गया है। इन सभी निर्माण कार्यांे की मॉनिटरिंग की जा रही है।गुणवत्ता पूर्वक सड़कों का निर्माण कराया गया है। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम के अन्य विभाग के कार्य भी चल रहे हैं।इसमें स्वास्थ्य विभाग,उद्यान विभाग भी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करा रहे हैं।