रात के 11 बजते ही आनंद विहार बस अड्डे पर बेचता था शिल्पा और मिस इंडिया

-लाइसेंसी दुकान से शराब खरीदकर दोगुने दामों में बेचकर करता था मोटी कमाई

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही आबकारी विभाग ने भी चुनाव में अवैध शराब की बिक्री न हो इसको लेकर कमर कस ली है। चुनाव नजदीक आने पर अवध शराब की बिक्री और तस्करी में इजाफा होने की संभावना रहती है। चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब का प्रयोग किया जाता रहा है, इस कारण चुनाव नजदीक आने पर अवैध शराब के धंधेबाज नए सिरे से सक्रिय हो जाते हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ से शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग एव दबिश की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान दिल्ली- हरियाणा की ओर से आने वाले चार पहिया, दुपहिया वाहनों को रुकवाकर की चेकिंग की गई। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त, के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवैध शराब को लेकर सभी टीमें जिले में छापेमारी, चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के आनंद विहार के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे मुन्ना लाल पुत्र अनंत लाल निवासी भोवापुर कौशांबी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से 22 पौवे अवैध देशी शराब मार्का शिल्पा व 34 पौवे अवैध देशी शराब मार्का मिस इंडिया बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी शराब की दुकान बंद होने के बाद आनंद विहार बस अड्डे पर उक्त शराब को दो से तीन गुने दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ थाना कौशांबी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है। जो कि लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर दुकान बंद होने का इंतजार करता था। जैसे ही दुकान बंद होने के बाद 11 बजते तभी उक्त शराब को दो से तीन गुने दामों में आनंद विहार पर ऑटो चलाने वाले चालकों को बेचता था।