स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कूड़ा-कचरा निस्तारण की कराएं पढ़ाई: डॉ. नितिन गौड़

-नगर आयुक्त ने 24 स्कूलों के प्रबंधको एवं प्रधानाचार्या के साथ की बैठक

गाजियाबाद। शहर की स्वच्छता को बेहतर करने के लिए नगर निगम सीमा क्षेत्र के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कूड़ा-कचरा के निस्तारण की पढ़ाई कराने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने करीब 24 स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्या के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार आदि की मौजूदगी में नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने ऑफिस में नगर निगम के बालिका विद्यालय समेत अन्य प्राइवेट पब्लिक स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को लेकर विस्तार से वार्ता की।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इससे स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को कूड़ा कचरा निस्तारण की पढ़ाई कराई जाएगी। जिसमें गीला कूड़ा अलग व सूखा कचरा अलग रखने के लिए पाठ्यक्रम तैयार हो रहा है।कूड़े-कचरे का किस प्रकार निस्तारण किया जाना है। इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। विद्यार्थियों के समक्ष शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।स्कूलों में कचरा निस्तारण को लेकर प्रतियोगिताएं किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के साथ-साथ शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की तैयारी चल रही है। नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले  विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टी के दौरान होमवर्क के रूप में भी कचरा निस्तारण संबंधित कार्य दिए जाने के लिए स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया।

14 मई को आरडीसी स्थित फ्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें विद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे और कचरा निस्तारण के लिए वॉल पेंटिंग करेंगे। इसके लिए सभी संबंधित स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने नगर निगम सीमा अंतर्गत संचालित स्कूलों में कचरा पृथक्करण,कचरा निस्तारण की शिक्षा के लिए सिलेबस तैयार किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि विद्यार्थियों को कचरा निस्तारण की पढ़ाई कराई जाएगी। कूड़े का कैसे निस्तारण किया जाना है। इसको अलग-अलग रखे जाने से क्या लाभ है। इन सभी की जानकारी के लिए निगम द्वारा विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। नगर आयुक्त ने स्कूल के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य से इसको लेकर उनके साथ बैठक की। स्कूल प्रबंधकों ने इसमें सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में इंग्राहम स्कूल, वनस्थली, अर्वाचीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा, सिल्वर लाइन स्कूल विजयनगर, रामपाल सिंह स्कूल विजयनगर आदि शहर के स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।