कम समय में ज्यादा कमाने की चाह ने दो शराब तस्करों खिलाई जेल की हवा एक लगाता था ठेला तो दुसरा करता था मजदूरी

गौतमबुद्ध नगर। कम समय में ज्यादा कमाने का रास्ता अक्सर जेल के रास्ते से ही होकर गुजरता है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो कम समय में बिना मेहनत के ज्यादा कमाने की चाह रख रहे थे। जिनमें एक हरियाणा से शराब लाता था, तो दूसरा क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदकर घर में एकत्र कर लेता था। दोनों ही तस्कर रात में जैसे शराब की दुकानें बंद होती तो उक्त शराब को महंगे दामों में बेचने का धंधा शुरु कर देते थे। मगर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते तस्करों की बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ-साथ रात में दुकानों के आसपास और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में चेकिंग कर रही है। साथ ही मुखबिर तंत्र का भी जाल पूरी तरह बिछा दिया है। पकड़े गए दोनों तस्करों में एक दिन में मजदूरी का काम करता है और दूसरा ठेला लगाता था। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के साथ-साथ आबकारी विभाग ने दुकानों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए भी अपनी ठोस रणनीति तैयार कर ली है। जिसके तहत दुकानों के आसपास मौजूद उनके मुखबिर तंत्र और विक्रेता की नजर से तस्करों का बचना बहुत ही मुश्किल हो गया है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें चेक पोस्ट और हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को जनपद में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी के साथ हरियाणा बॉर्डर पर भी आबकारी विभाग की टीम यूपी की आबकारी विभाग की टीम का कार्यवाही में पूरा सहयोग दे रही है। गुरुवार देर रात आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल की टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर दबिश की गई। दबिश के दौरान थाना सेक्टर-113 स्थित सेक्टर-112 के गेट नंबर-2 के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर रामशंकर पुत्र ठाकुरदास निवासी राजू का मकान ग्राम सोरखा थाना सेक्टर-113 नोएडा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 72 अद्धे विदेशी शराब मार्का मेक डॉवल नंबर-1 सुप्रीम विस्की हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जो कि दिन में मजदूरी और रात में शराब तस्करी करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। वहीं आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा सेक्टर-10 के पार्क के अंदर खंडहर के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे आशिफ पुत्र अजहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 45 पौवा कैटरीना ब्रांड के अवैध देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर दिन में ही लाइसेंसी शराब की दुकान से ठेले की फेरी के दौरान शराब खरीद कर एकत्र कर लेता था और रात में जैसे ही लाइसेंसी दुकान बंद हो जाती तो सेक्टर-10 के पार्क के अंदर खंडहर के पास चोरी-छिपे शराब तस्करी करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। साथ ही लोगों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। जिससे लोग भी अवैध शराब के खिलाफ जागरुक होकर आबकारी विभाग की कार्यवाही में सहयोग करें।

उधर आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह की टीम द्वारा बिलासपुर, बिलासपुर मोड़, घाघौला एवं सिरसा स्थित देशी, विदेशी एवं बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गयी। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। जहां किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई। साथ विक्रेताओं को भी निर्धारित मूल्यों से अधिक शराब बिक्री करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। दुकानों पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग पूर्ण रूप से संचालित हो रही है कि नहीं इसकी भी जांच की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर रही है। साथ ही अनुज्ञापियों को भी शराब की दुकानों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। जिससे दुकानों पर नियमानुसार शराब की बिक्री हो सकें। अवैध शराब के खिलाफ आगे भी लगातार जारी रहेगी।