मां की बिमारी में हुए कर्ज से परेशान पूर्व कर्मचारी ने मैनेजर से लाखों की लूट

-दोस्त संग बनाई लूट की योजना, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। आरओ प्लांट के मैनेजर से डेढ़ लाख लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिरों को कविनगर पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मां की बिमारी में हुए कर्ज को उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 13 फरवरी को आरओ प्लान्ट के मैनेजर से दो अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। पीडि़त द्वारा घटना की शिकायत कवि नगर थाने में दी गई। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया। इलैन्क्ट्रॉनिक सर्विलान्स व मैनुवल मुखबिरी की सूचना पर गुरुवार को कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार की टीम ने एनएच 24 व लैंड क्राफ्ट सोसायटी औधोगिक क्षेत्र से सचिन कश्यप पुत्र विजेन्द्र निवासी जोहड महरौली, सुमित गौतम पुत्र राजपाल गौतम निवासी अंबेडकर बस्ती महरौली, सचिन पुत्र सुरेश निवासी जोहड़ ग्राम महरौली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चाकू, चैक बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, फीस कार्ड, सैमसंग मोबाइल का बिल, पर्स, पिट्टू बैग एवं लूट के 73 हजार 130 रुपए बरामद किया गया।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी सचिन कश्यप नोएडा में इलेक्ट्रिशियन का काम करता हैं। सचिन कश्यप के उपर उसकी मां के इलाज के कारण काफी कर्जा हो गया था। साथ ही पकड़े गए दोनों साथियों की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। सचिन कश्यप करीब दो साल पहले जिस फैक्ट्री में नौकरी करता था। उस कंपनी के मैनेजर देवदत्त शर्मा शाम के समय डेली रुपए लेकर जाता था। जिसे लूटने के लिए तीनों ने मिलकर प्लान बनाया। सचिन कश्यप का साथी सचिन भी मौके पर उसी फैक्ट्री में नौकरी करता है। जिसने बताया कि जिस समय देवदत्त शर्मा पैसे लेकर फैक्ट्री से निकलेगा, तो फोन करके बता दूंगा।

योजनाअनुसार 13 फरवरी को शाम के समय में सुमित गौतम फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर रास्ते में बंद पड़े गोदाम के पास छिपकर बैठ गया। जब देवदत्त शर्मा पैसे लेकर फैक्ट्री से निकला तो सचिन पुत्र सुरेश ने फोन करके इसकी जानकारी अपने साथियों को दे दी। जब देवदत्त शर्मा गोदाम के पास आया तो सुमित गौतम ने उसके आगे आकर देवदत्त शर्मा की मोटरसाइकिल रुकवा ली तभी सचिन कश्यप चाकू को लेकर पीछे से आ गया और चाकू का डर दिखाकर देवदत्त शर्मा की पीठ पर टंगे रुपये से भरे बैग को लूट कर एनएच 24 व लैंड क्राफ्ट सोसाइटी के बीच में खेत के पास पहंच गए। लूट के रुपए को तीनों ने आपस में बांट लिया।