मसूरी नहर किनारे वरदा एन्क्लेव में चला जीडीए का बुलडोजर

-कमरे, सड़क, बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। मसूरी गंगनहर किनारे विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी वरदा एन्क्लेव में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर कमरे, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी अगर दोबारा निर्माण किया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता योगेश वर्मा,परशुराम एवं जीडीए पुलिस व मसूरी थाने की पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि मसूरी गंगनहर किनारे बिलाल अली व रविंद्र सिंह द्वारा अवैध रूप से वरदा एन्क्लेव के नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही है।

गुरुवार को टीम के साथ अवैध कॉलोनी में बनाए गए अवैध कमरे, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, खंबे, सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अंसल एक्वापॉलिस में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग फ्लैट का अवैध होने पर सील किया गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ा गया। जीडीए ओएसडी ने कहा कि अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे फ्लैट,अवैध कॉलोनी में काटे जा रहे भूखंड का क्रय व विक्रय न करें। अन्यथा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में स्वयं जिम्मेदार होंगे।