आईटीएस में अस्तिआंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में टेडस टॉक का भव्य आयोजन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस के प्रांगण में रविवार को अस्तिआंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में टेडस टॉक का भव्य आयोजन किया गया। टेडस एक विचारों का महासंग्रह है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश विदेश के अग्रणी उद्योगों के सफल उद्यमियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध करना था। जहां वे अपने सफलता के मार्ग में आने वाली चुनौतियों के विषय में विस्तार से चर्चा कर सकें। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन आईटीएस मोहन नगर के आईटी तथा स्नातक विभाग के निदेशक, डॉ सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अतिथि, ऐक्टे के चीफ कोऑर्डिनेटिंग अफसर बुद्धा चंद्रशेखर, विशिष्ठ अतिथि माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्टर-पार्टनर डेवलपमेंट एंड अलिअन्सेस, अस्तिआंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमितेश शर्मा एवं आईटी विभाग के प्रो केपी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।

अपने सन्देश में आईटीएस समूह के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा व आईटीएस समूह के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त होगा, जो आगामी करियर में उन्हें विशेषता प्रदान करेंगे। आईटी तथा स्नातक विभाग के निदेशक, डॉ सुनील कुमार पांडेय ने सभी महानुभावों का स्वागत किया तथा अपने स्वागत समाधान में उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी सफल व्यक्तियों की सफलता को देखा जाता है जबकि उनके सफल होने में एक नित्य परिश्रम का अतुलनीय योगदान होता है। उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादाई साबित होगा।

कार्यक्रम में दौब्त्क्लेअरइ के फाउंडर तथा सीईओ अभिषेक वर्मा, ग्रोथ गोट, एलएलसी की फाउंडर तथा सीईओ अनीता पानिकेर, मार्क डेकॉर की को फाउंडर खुशबू शाह, प्रसिद्ध मार्केटिंग लीडर मुदित मोहिले, नेशनवाइड माइग्रेशन एंड एजुकेशन की निदेशक सुमन दुआ, माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्टर- पार्टनर डेवलपमेंट एंड अलिअन्सेस, ऐक्टे के चीफ कोऑर्डिनेटिंग अफसर बुद्धा चंद्रशेखर, एक 12 वर्ष के सबसे कम उम्र के टेक्नोप्रेन्योर यश शर्मा ने सबके समक्ष अपने विचार तथा संघर्ष यात्रा साझे किये। कार्यक्रम में आईटीएस मोहन नगर के आईटी तथा स्नातक विभाग के संकाय सदस्य तथा छात्र उपस्थित थे।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।