नववर्ष पर कंबाइंड फाउंडेशन द्वारा भंडारे का आयोजन

गाजियाबाद। जनपद में नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया। हर तरफ खुशी का माहौल रहा। वहीं नववर्ष के अवसर पर कंबाइंड फाउंडेशन द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। वीवीआईपी एड्रेस, राजनगर एक्सटेंशन के गेट नंबर-3 पर शनिवार दोपहर कंबाइंड फाउडेशन के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सोसायटी के लोगों के साथ बाहरी लोगों ने प्रसाद लिया। यह धार्मिक आयोजन देर शाम तक चला। अध्यक्ष सूरज जुनेजा ने कहा फाउडेंशन द्वारा हर वर्ष नववर्ष को भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीब तबके से जुड़े लोगों को प्रसाद बांटा जात है। फाउंडेशन, वस्त्र, खाद्य, खानपान संबधित समेत चिक्तिसा एवं पढाई के कार्यो में असहाय लोगों की हर संभव मदद करती है। जिससे असहाय लोगों को मदद मिल सकें। कोरोना की दुसरी लहर के दौरान भी जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद की गई थी और लोगों कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाता है।
सेक्रेटरी सौरभ गर्ग ने कहा फाउंडेशन का उद्देश्य हर व्यक्ति खुशहाल बने, हर युवा शिक्षा ग्रहण करे, कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, हर व्यक्ति के तन पर कपड़ा उपलब्ध कराना है। क्षेत्र के अधिकाधिक गरीब लोगों को उक्त सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गरीब परिवारों को नि: शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही उनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के साथ उन्हें पाठ्य सामाग्री वितरित की जाती है। तकि वे आगे चलकर देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। इस दौरान परूथी, विनोद मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद त्यागी, भाटिया, यशपाल जुनेजा, राकेश नंदा, राकेश अहूजा ने भंडारा कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।