खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने से जनपद का नाम होगा रौशन: नगर आयुक्त

-नव वर्ष पर रईसपुर गांव में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद। जनपद में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और बस इसे खोजकर निखारने की जरूरत है। अगर खिलाडिय़ों को उचित प्रशिक्षण मिल जाए तो वह हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा सकते हैं। यह बातें शनिवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य पर खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए पार्षद वार्ड संख्या 53 मनोज चौधरी द्वारा गांव रईसपुर रईसपुर गांव में दौड़ प्रतियोगिता खेल परिसर में दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहीं। उन्होंने कहा बस हमें छोटी उम्र में खिलाडिय़ों को साथ जोड़कर धैर्यपूर्वक उनकी ट्रेनिंग पर ध्यान देना होगा। थोड़ा समय लगेगा पर नतीजा जरूर आएगा। दौड़ प्रतियोगिता में मेरठ, दिल्ली अन्य शहरों से भी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम अधिकारियों को रईसपुर खेल परिसर को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए। उपस्थित खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उद्यान प्रभारी डॉ अनुज उपस्थित रहे।