भाजपा पार्षद ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर बनाई रणनीति

-3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन

गाजियाबाद। देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तीन जनवरी, 2022 से शुरू हो रहा है। जिसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना से निर्याणक जंग की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के सभी 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगेगी। फिलहाल 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके का ही विकल्प उपलब्ध होगा। 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण को लेकर एक बार फिर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल कोरोना की इस जंग से लोगों को राहत दिलाने एवं क्षेत्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की योजना पर पर काम किया जा रहा है। नववर्ष की शुरूआत पर शनिवार को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने टीकाकरण की शुरूआत को लेकर वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर-1 की प्रभारी रितु वर्मा और उनकी टीम को फूलों का गुलदस्तां भेंटकर स्वागत किया और टीकाकरण को लेकर चर्चा की। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा टीकाकरण के लिए कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। स्कूल के आईडी कार्ड या फिर सरकार द्वारा जारी किसी भी पहचान पत्र के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। किशोरों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर आनलाइन या टीकाकरण केंद्र पर आफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण के लिए सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा पहली और दूसरी डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा। इस दौरान पार्षद ने बच्चों को बिस्कुट एवं टॉफी बांटकर नववर्ष की खुशिया बांटी। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष शर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटियार, शंकर उपाध्याय, विनोद कुमार, श्याम सुंदर सिंह, विमला भट्ट, किरण राणा, आशा, पवित्रा, गौरी, रश्मि, सर्वेश यादव, रोशन, महावीर आदि लोग उपस्थित रहे।