पिछला रिकार्ड टूटकर 2022 में कायम होगा भाजपा का नया रिकार्ड: संजीव शर्मा

गाजियाबाद। महानगर सीमा के अंतर्गत आने वाली खासकर तीन गाजियाबाद, मुरादनगर तथा साहिबाबाद विधानसभा सीट पर पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों को पुराने रिकार्ड से अधिक मतों पर जिताने का काम किया जाएगा। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन से जुडे कागजात की पड़ताल के लिए विधि प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद त्यागी के नेतृत्व में पांच वकीलों की टीम का गठन किया गया है। हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है। हाईकमान के द्वारा कुछ सोच समझते हुए ही पुराने विधायकों को टिकट देना उचित समझा है। महानगर सीमा के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा सीटों पर किस तरीके से मतदाताओं के बीच संपर्क किया जाएगा, इसका खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन भी किया जाएगा। महानगर के कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अगामी 10 फरवरी को क्षेत्र की जनता भी एक बार फिर भाजपा पर अपना विश्वास जताते हुए वोट की चोट से विपक्ष को करारा जवाब देने का काम करेंगी। क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सबका साथ और सबका विकास की धारा को जोडऩे का काम कर रही है। विपक्ष कितने ही गठबंधन कर ले, मगर जनता जर्नादन को सब जानती है। पूर्व में भी विपक्ष ने गठबंधन किया था, जिसका रिजल्ट सबके सामने आ गया था, इसी तरह इस बार फिर विपक्ष अपने आपको कमजोर समझ रही है, इसलिए सपा और रालोद का गठबंधन हुआ है। लेकिन भाजपा पर इस गठबंधन का कोई फर्क नही पडऩे वाला है।