पार्षद ने किया पार्क में नए समर्सिबल पंप का उद्घाटन, बढ़ेगी हरियाली

गाजियाबाद। वार्ड-72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय पार्क मेंं पेड़-पौधों को पानी मिलता रहे और हरियाली बनी रहे, इसके लिए सेक्टर-1, वैशाली हाउस नंबर-285 में नए समर्सिबल पंप का उद्घाटन किया। रिटायर्ड आईजी रमेश चंद्र द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। इस पंप से पार्क में लगाए गए पेड़-पौधों को पानी दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा समर्र्सिबल न होने से पार्क की सुन्दरता के साथ हरियाली को भी खराब हो रही थी। पार्क सौन्दर्यता एवं हरियाली बढ़ाने के लिए सैकड़ो पौैधे रोपित किये जा चुके है। मगर समर्सिबल पंप न होने के चलते पौधे सुख रहे थे। पंप के लगने से नियमित रूप से पेड़-पौधों को पानी मिलता रहेगा। पार्षद ने कहा कि वह अपने वार्ड के सभी पार्कों में सबमर्सिबल पंप लगवाएंगे। इस मौके पर महानगर कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कटिहार, राम सिंह चौहान, मंडल मंत्री शुभम सिंह, मंजू गौतम, केएल शर्मा, यशपाल जग्गी, विभा सिंह, पुष्पा कश्यप, उर्मिला पाल, शशि, कल्पना झा, सिमरन सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।