शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने पर आमादा आबकारी विभाग

– 2000 कि0ग्रा0 लहन को किया नष्ट एवं 180 लीटर कच्ची शराब बरामद
-संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर छापेमारी की कार्रवाई कर रहा आबकारी विभाग

गाजियाबाद। जनपद में शराब तस्करों का सूपड़ा साफ करने के लिए आबकारी विभाग चैन की सांस नहीं ले रहा है। शराब तस्करों के ठिकानों पर नियमित रूप से कार्रवाई हो रही है। इसका परिणाम भी सामने आ रहा है। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की यह मुहिम शराब तस्करों की कमर तोडऩे पर आमादा है। संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर व्यापक स्तर पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इससे तस्करों में खलबली मची हुई है। तस्करों को बार-बार अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनकी दाल नहीं गल पा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 2000 कि0ग्रा0 लहन एवं 180 लीटर कच्ची शराब बरामद कर भट्टीं को नेस्तनाबूत कर दिया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह, आशीष पांडेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य एवं लोनी और टीला मोड़ की संयुक्त टीम ने महमदपुर, रिस्तल, जावली , भनेड़ा, भूपखेड़ी एवं हिंडन खादर क्षेत्र लोनी स्थित ईंट भट्टों एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान करीब 2000 कि0ग्रा0 लहन एवं 180 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन एवं भट्टीं को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की टीम लगातार शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर छापेमारी की कार्र्रवाई कर रही है। अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने बताया शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के निर्माण स्थलों पर भी कार्रवाई हो रही है। तस्करों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।आबकारी विभाग की मुख्य मार्गों पर पेनी नजर
जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह से कमर कसे हुए है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर के अलावा मुख्य मार्गों और शराब माफिया के संभावित ठिकानों पर पैनी नजर रखे हुए है। आबकारी विभाग की ओर सेे चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। मुख्य मार्गों पर खुले ढाबों पर भी दिन-रात नजर रख रहा है। रात में शराब माफिया इन ढाबों का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए कर सकते है। जिसे लेकर आबकारी विभाग ने पहले से ही ढाबों पर चेकिंग बढ़ा दी है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक लगातार चेकिंग कर रहे है। इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के डासना चेक पोस्ट पर छोटे वाहनों, ट्रकों, बसों आदि की चेकिंग की गई। शराब तस्करी रोकने के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद में संचालित, मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनो (मदिरा एवं बीयर की दूकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया। जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियो एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापनो को संचालित करने के लिए निर्देश दिए गये है।