बाइक व स्कूटी पर ला रहे थे दिल्ली की शराब, आबकारी विभाग ने दबोचा

  • दिल्ली की दो पेटी शराब समेत दो तस्कर

गाजियाबाद। अवैध शराब के लिए निर्माण एवं बिक्री व परिवहन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने जनपद में कार्रवाई तेज कर दी है। नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां सभी विभाग सतर्क है। वहीं आबकारी विभाग की टीम भी बाहरी राज्यों से आने वाली शराब तस्करी को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे। मगर उन्हें समय रहते विभाग की टीम ने दबोच लिया। जिनके पास से करीब दो पेटी शराब बरामद किया गया।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देशन में जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णरुप से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा टीम बनाकर लोनी, राहुल गार्डन, बेहटा हाजीपुर एवं टीला मोड़, अगरौला गांव थाना ट्रोनिका सिटी, उतरांचल बिहार में दबिश एवं रोड चेकिंग अभियान चलाया गया।

आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा दिल्ली बागपत रोड शांतिनगर गेट के पास रोड चेकिंग के दौरान दिल्ली शराब लेकर आ रहे आरिफ पुत्र याकूब निवासी बुद्धनगर लाल मंदिर लोनी को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 10 बोतल मुरथल नंबर 1 मसालेदार देसी शराब दिल्ली मार्का बरामद किया गया। आरोपी के पास से तस्करी में प्रयुक्त होंडा ड्रीम बाइक जब्त कर लिया गया।

वहीं इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा उत्तरांचल बिहार सोसायटी के सामने नहर पर गोपाल पुत्र मोमराज निवासी जाटव मोहल्ला शिव मंदिर के पास बेहटा हाजीपुर लोनी बोर्डर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से टीवीएस स्कूटी वेगो व 50 पौवे मुरथल नंबर 1 देशी शराब दिल्ली मार्का बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचते थे। आरोपी दिल्ली तस्करी के लिए दिल्ली से आज शराब लेकर आ रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया और तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर लिया गया। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दबिश एवं छापेमारी व चेकिंग कर रही है। गुप्त सूचना पर भी शिकायतों का संज्ञान लिया जाता है।